MTech course will start in half a dozen engineering colleges of Bihar MTech : बिहार के आधा दर्जन इंजीनियरिंग कॉलेजों में एमटेक की शुरू होगी पढ़ाई, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़MTech course will start in half a dozen engineering colleges of Bihar

MTech : बिहार के आधा दर्जन इंजीनियरिंग कॉलेजों में एमटेक की शुरू होगी पढ़ाई

  • बिहार के आधा दर्जन इंजीनियरिंग कॉलेजों में इसी सत्र से एमटेक कोर्स शुरू होगा। अभी 10 इंजीनियरिंग कॉलेजों में ही पीजी की पढ़ाई होती है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, पंकज कुमार सिंह, पटनाSat, 5 April 2025 07:59 AM
share Share
Follow Us on
MTech : बिहार के आधा दर्जन इंजीनियरिंग कॉलेजों में एमटेक की शुरू होगी पढ़ाई

इस साल बिहार के लगभग आधा दर्जन इंजीनियरिंग कॉलेजों में पीजी (एमटेक) की पढ़ाई शुरू होगी। इसके लिए विज्ञान प्रौद्योगिकी व तकनीकी शिक्षा विभाग ने तैयारी तेज कर दी है। अभी राज्य के 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों में से 10 इंजीनियरिंग कॉलेजों में कई ट्रेड में पीजी की पढ़ाई हो रही है। शेष 28 इंजीनियरिंग कॉलेजों में चरणबद्ध तरीके से एमटेक की पढ़ाई शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।

राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एमटेक की पढ़ाई शुरू होने से बीटेक उत्तीर्ण छात्रों को एमटेक के लिए दूसरे राज्यों में जाने की मजबूरी कम होगी। राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में सालाना लगभग 11 से 12 हजार छात्र-छात्राओं का नामांकन होता है। इसमें लगभग 80 से 85 प्रतिशत तक बीटेक उत्तीर्ण होते हैं। जानकारों की मानें तो इनमें से 30 फीसदी एमटेक की पढ़ाई करने दूसरे राज्यों में जाते हैं। विज्ञान प्रौद्योगिकी व तकनीकी शिक्षा विभाग ने सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों को पीजी मान्यता लेने के लिए एआईसीटीई (ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन) में आवेदन करने के लिए कहा है।

अभी इन कॉलेजों में एमटेक की हो रही पढ़ाई : एमआईटी मुजफ्फरपुर, बीसीई भागलपुर, एनसीई चंडी, दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज, गया इंजीनियरिंग कॉलेज, कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज वैशाली, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज पश्चिम चंपारण, सुपौल इंजीनियरिंग कॉलेज सुपौल और श्री फणीश्वरनाथ रेणु इंजीनियरिंग कॉलेज अररिया।

- अभी 10 इंजीनियरिंग कॉलेजों में ही होती है पीजी की पढ़ाई

- शेष इंजीनियरिंग कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई चरणबद्ध तरीके से होगी

- पीजी की पढ़ाई शुरू करने के लिए इस साल प्रोफेसर की भी नियुक्ति होगी

- पीजी की पढ़ाई के लिए एआईसीटीई से ली जाएगी मान्यता

- राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों से बीटेक करने वालों को एमटेक की पढ़ाई में होगी आसानी

ये भी पढ़ें:आईआईआईटी में फिर से होगी BTech MTech और BTech MBA डुअल डिग्री की पढ़ाई
ये भी पढ़ें:बीटेक ड्रॉपआउट कोर्स कर सकेंगे पूरा, मिलेगा 7 साल का समय, जानें MTech व Phd रूल

इंजीनियरिंग कॉलेजों में इसी सत्र से एमटेक की पढ़ाई

इस साल राज्य के आधा दर्जन इंजीनियरिंग कॉलेजों में एमटेक की पढ़ाई का शुरू कराने का लक्ष्य है। वैसे सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में चरणबद्ध तरीके से एमटेक की पढ़ाई शुरू करायी जाएगी। इसके लिए आधारभूत संरचना के साथ ही शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है।-सुमित कुमार सिंह, विज्ञान प्रौद्योगिकी व तकनीकी शिक्षा मंत्री