Railway RPF constable bharti 2025: रेलवे आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती की आंसर की आज होगी जारी
- रेलवे आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर की आज जारी होगी। शाम को आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर आंसर की चेक कर सकेंगे।

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड कांस्टेबल एग्जीक्यूटिव भर्ती परीक्षा की आंसर क आज 24 मार्च को जारी होगी। जैसे ही प्रशासन आंसर की का लिंक एक्टिव कर देगा, उम्मीदवार आंसर की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in से चेक कर सकेंगे। कहा जा रहा है कि शाम को 6 बजे के बाद आंसर की चेक की जा सकेगी। दरअसल इसके आधिकारिक नोटिफिकेशन में लिखा है कि जो उम्मीदवार सीबीटी में शामिल हुए थे वो क्वेश्चन पेपर, रिस्पॉन्स शीट, आंसर की 24 मार्च की शाम को चेक कर सकेंगे। आपको बता दें कि आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती के जरिए 4,208 योग्य उम्मदवारों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम 2 मार्च से 18 मार्च तक आयोजित किया गया था। इस पर आपत्ति 29 मार्च तक की जा सकेंगी। प्रति आपत्ति के लिए 50 रुपए फीस का भुगतान करना होगा। इसके बाद आपत्ति का रिव्यू होगा और सही पाए जाने पर फाइनल आंसर की जारी की जाएगी, इसके बाद नतीजे जारी किए जाएंगे। आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए देशभर से लाखों उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।
इसके आगे की क्या होगी प्रक्रिया
आरपीएफ कांस्टेबल सीबीटी में जो पास होंगे उन्हें फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट व फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। पीईटी व पीएमटी में पास अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। एक्स-सर्विसमैन को पीईटी टेस्ट नहीं देना होगा लेकिन पीएमटी टेस्ट और डीवी राउंड में भाग लेना होगा।
कद-काठी कितनी हो
इस भर्ती के लिए होने वाले फिजिकल टेस्ट में जनरल और ओबीसी कैटेगिरी में पुरुष उम्मीदवारों के लिए 165 सेंटीमीटर लंबाई रखी गई है। वहीं महिला उम्मीदवारों के लिए 157 सेंटीमीटर है। एससी/एसटी पुरुष उम्मीदवारों के लिए 160 सेंटीमीटर हाईट रखी गई है। यहीं पर महिला उम्मीदवारों के लिए 152 सेंटीमीटर हाईट निर्धारित की गई है।इसके अलावा कांस्टेबल के लिए जनरल, ओबीसी, एससी और एसटी के पुरुष उम्मीदवारों को 5 मिनट 45 सेकेंड में 1600 मीटर की दौड़ लगानी होगी। सब इंस्पेक्टर के लिए 1600 मीटर की दौड़ 6 मिनट 30 सेकेंड में पूरी करनी होगी।