Rajasthan RPSC Various Post Exam Date 2025 Released at rpsc.rajasthan.gov.in check complete exam schedule here RPSC Exam Date 2025: आरपीएससी ने विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का एग्जाम शेड्यूल जारी किया, देखें पूरा शेड्यूल, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan RPSC Various Post Exam Date 2025 Released at rpsc.rajasthan.gov.in check complete exam schedule here

RPSC Exam Date 2025: आरपीएससी ने विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का एग्जाम शेड्यूल जारी किया, देखें पूरा शेड्यूल

  • RPSC Exam Schedule 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने आज 9 अप्रैल 2025 को विभिन्न भर्ती परीक्षाओं सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर, पीटीआई और लाइब्रेरियन, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, माइन्स एंड जियोलॉजी डिपार्टमेंट परीक्षा 2024, असिस्टेंट प्रोफेसर का एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 April 2025 09:01 PM
share Share
Follow Us on
RPSC Exam Date 2025: आरपीएससी ने विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का एग्जाम शेड्यूल जारी किया, देखें पूरा शेड्यूल

Rajasthan RPSC Exam Date 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने आज 9 अप्रैल 2025 को विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसमें सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर, पीटीआई और लाइब्रेरियन, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, माइन्स एंड जियोलॉजी डिपार्टमेंट परीक्षा 2024, असिस्टेंट प्रोफेसर, आरएएस इंटरव्यू की तारीखें शामिल हैं। अगर आप भी इन परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर संबंधित एग्जाम का शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं।

राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं, 2023 केv पदों पर भर्ती के लिए पहले चरण के इंटरव्यू 21 अप्रैल 2025 से 2 मई 2025 तक आयोजित किए जाएंगे।

सहायक कृषि अधिकारी (AAO) भर्ती 2021 के लिए अभ्यर्थियों की पात्रता जांच काउंसलिंग 22 अप्रैल 2025 से 24 अप्रैल 2025 तक की जाएगी।

पीटीआई और लाइब्रेरियन परीक्षा 2024-

1. जनरल स्टडीज ऑफ राजस्थान- 4 मई 2025

2. लाइब्रेरियन- 5 मई 2025

3. फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर- 6 मई 2025

माइन्स एंड जियोलॉजी डिपार्टमेंट परीक्षा 2024-

असिस्टेंट माइनिंग इंजीनियर परीक्षा 2024- 7 मई 2025

जियोलॉजिस्ट परीक्षा 2024- 7 मई 2025

असिस्टेंट प्रोफेसर (मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट) परीक्षा 2024

1. एंडोक्राइनोलॉजी (एसएस)- 12 मई 2025

2. क्लिनिकल हेमेटोलॉजी (एसएस)- 12 मई 2025

3. ऑर्थो स्पाइन (एसएस)- 13 मई 2025

4. बाल चिकित्सा हेपेटोलॉजी (एसएस)- 13 मई 2025

5. बाल चिकित्सा यूरोलॉजी (एसएस)- 14 मई 2025

6. यूरो ऑन्कोलॉजी (एसएस)- 14 मई 2025

7. ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जरी (बीएस)- 15 मई 2025

8. परमाणु चिकित्सा (बी एस)- 15 मई 2025

9. हेपेटो-पैन्क्रिएटो-बिलियरी सर्जरी (एसएस)- 15 मई 2025

सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर परीक्षा 2024

बायोलॉजी डिविजन- 12 मई 2025

डीएनए डिविजन- 12 मई 2025

साइबर फॉरेंसिक डिविजन- 13 मई 2025

डॉक्यूमेंट डिविजन- 13 मई 2025

सेरोलॉजी डिविजन- 14 मई 2025

नारकोटिक्स डिविजन- 14 मई 2025

फिजिक्स डिविजन- 15 मई 2025

टॉक्सिकोलॉजी डिविजन- 15 मई 2025

पब्लिक रिलेशन ऑफिसर

पब्लिक रिलेशन ऑफिसर भर्ती परीक्षा 2024- 17 मई 2025