REET Answer Key 2024: कहां और कैसे डाउनलोड कर सकेंगे रीट आंसर की, 13 लाख से अधिक को इंतजार
- रीट (पात्रता परीक्षा) 2024 की आंसर-की का 13 लाख से अधिक उम्मीदवारों को इंतजार है। एक बार आंसर की जारी हो जाएगी, तो उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in से डाउनलोड कर सकेंगे।

रीट (पात्रता परीक्षा) 2024 की आंसर-की का 13 लाख से अधिक उम्मीदवारों को इंतजार है। एक बार आंसर की जारी हो जाएगी, तो उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in से रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर इसके डाउनलोड कर सकेंगे। एक सप्ताह में जारी होगी। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रशासन के ओएमआर शीट स्कैनिंग के काम में देरी की वजह से आंसर की के जारी होने में देरी हुई । दरअसल राजस्थान बोर्ड परीक्षाओं के कारण इन सभी कामों में देरी हुई। अब कहा जा रहा है कि स वीक किसी भी दिन आंसर की जारी हो सकती है। हालांकि बोर्ड ने इसकी कोई तारीख नहीं बताई है। इससे पहले बोर्ड ने क्वेशचन बुकलेट जारी की थी।
आपको बता दें कि राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 27 और 28 फरवरी को तीन पारियों में आयोजित हुई थी। इस एग्जाम में कुल 13 लाख 77 हजार 256 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। एग्जाम में लेवल-वन के 4 लाख 6 हजार 953 और लेवल-2 के 9 लाख 70 हजार 303 कैंडिडेट्स बैठे थे। परीक्षा के लिए कुल 15 लाख 44 हजार 518 आवेदन आए थे।एक बार आंसर की जारी होगी, तो उसे डाउनलोड करके उम्मीदवार उसे चेक करेंगे। इसके बाद अगर कोई आपत्ति होगी तो उस सवाल पर आपत्ति दर्ज कराई जाएगी। आपको बता दें कि बोर्ड हर सवाल पर आपत्ति के लिए शुल्क लेता है। उम्मीदवारों की ओर से दी गई आपत्ति के निस्तारण के बाद बोर्ड रिजल्ट जारी करेगा।
REET 2025 आंसर की कैसे डाउनलोड करें
REET 2025 आंसर की और रिएक्शन डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें
1. आधिकारिक वेबसाइट: reet2024.co.in पर जाएँ।
2. होमपेज पर उपलब्ध आंसर की लिंक पर क्लिक करें।
3. अपना रजिस्ट्रेसन नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें।
4. आंसर की देखने और डाउनलोड करने के लिए सबमिट करें।
रीट रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स उपस्थित कैंडिडेट्स प्रतिशत
लेवल-वन 4,61,321 4,06,953 88.21%
लेवल-टू 10,83,197 9,70,303 89.58%
टोटल 15,44,518 13,77,256 89.17%