RPSC EO RO Admit Card date: Rajasthan EO RO recruitment exam city and admit card on these dates sso portal RPSC EO RO Admit Card : राजस्थान ईओ आरओ भर्ती की एग्जाम सिटी व एडमिट कार्ड इस दिन होंगे जारी, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़RPSC EO RO Admit Card date: Rajasthan EO RO recruitment exam city and admit card on these dates sso portal

RPSC EO RO Admit Card : राजस्थान ईओ आरओ भर्ती की एग्जाम सिटी व एडमिट कार्ड इस दिन होंगे जारी

  • RPSC EO RO Admit Card : राजस्थान ईओ आरओ भर्ती परीक्षा के लिए आवंटित परीक्षा जिले की जानकारी 16 मार्च 2025 से एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर प्राप्त कर सकेंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 March 2025 07:48 AM
share Share
Follow Us on
RPSC EO RO Admit Card : राजस्थान ईओ आरओ भर्ती की एग्जाम सिटी व एडमिट कार्ड इस दिन होंगे जारी

RPSC EO RO Admit Card : राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्व अधिकारी ग्रेड-द्वितीय एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग -चतुर्थ प्रतियोगी परीक्षा- 2022 (ईओ आरओ भर्ती परीक्षा) का फिर से आयोजन 23 मार्च 2025 को दोपहर 12 से 2 बजे तक किया जाएगा। परीक्षा में ओएमआर उत्तर पत्रक के पांचवे विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। आयोग सचिव ने बताया कि अभ्यर्थी उक्त परीक्षा के लिए आवंटित परीक्षा जिले की जानकारी 16 मार्च 2025 से एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर प्राप्त कर सकेंगे। परीक्षा के प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल ( SSO Portal ) पर 20 मार्च 2025 को जारी किए जाएंगे। प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से आवेदन-पत्र क्रमांक व जन्म दिनांक प्रविष्ठ कर डाउनलोड किए जा सकेंगे। इसके अतिरिक्त एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से भी प्रवेश-पत्रों को डाउनलोड किया जा सकता है।

परीक्षा केन्द्र पर किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके पश्चात् किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अतः अभ्यर्थी परीक्षा के दिन परीक्षा प्रारंभ होने के लिए नियत समय से पर्याप्त समय पूर्व परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक रूप से उपस्थित हो जाएं ताकि सुरक्षा जांच एवं पहचान का कार्य समय पर पूर्ण हो सके। देरी से आने पर तलाशी में समय लगने के कारण परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो सकते हैं।

क्या क्या लेकर आएं

अभ्यर्थियों को पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर उपस्थित होना होगा। यदि मूल आधार कार्ड पर फोटो पुरानी अथवा अस्पष्ट है तो अन्य मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र यथा मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस जिसमें रंगीन एवं नवीनतम स्पष्ट फोटो हो, लेकर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होवें। इसके साथ ही अभ्यर्थी प्रवेश-पत्र पर भी नवीनतम रंगीन फोटो ही चस्पा करना सुनिश्चित करें। स्पष्ट मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थी प्रवेश-पत्र के साथ जारी आवश्यक अनुदेशों का अवलोकन अवश्य कर लें।

ये भी पढ़ें:फर्जी डिग्रियों पर लगेगी लगाम, डिजीलॉकर से वेरिफिकेशन करेगा RPSC

परीक्षा में अनुचित साधन अपनाये जाने एवं अनुचित कृत्यों में संलिप्त होने पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम के अध्युपाय) अधिनियम, 2022 के तहत आजीवन कारावास, 10 करोड़ रुपए तक के जुर्माने से दण्डित एवं चल अचल संपत्ति कुर्क कर जब्त की जा सकती है।

आपको बता दें कि 14 मई 2023 को 111 पदों के लिए 1.96 लाख से ज्यादा उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठे थे, जिसमें पहले से पेपर लीक करवाकर ब्लूटूथ से नकल हुई। जांच के बाद आयोग ने एग्जाम का रिजल्ट रद्द करने और 23 मार्च 2025 को दोबारा एग्जाम करवाने का फैसला किया था।