RRB Technician Result Cut off: Railway Technician Grade 3 Result declared cutoff marks rrb ajmer patna RRB Technician Result : रेलवे टेक्नीशियन ग्रेड-3 रिजल्ट जारी, देखें कटऑफ, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB Technician Result Cut off: Railway Technician Grade 3 Result declared cutoff marks rrb ajmer patna

RRB Technician Result : रेलवे टेक्नीशियन ग्रेड-3 रिजल्ट जारी, देखें कटऑफ

  • RRB Technician Grade Result : रेलवे भर्ती बोर्ड ने बुधवार को टेक्नीशियन ग्रेड-3 भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। परीक्षार्थी अपने रीजनल आरआरबी वेबसाइट पर जाकर परिणाम व स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 19 March 2025 05:42 PM
share Share
Follow Us on
RRB Technician Result : रेलवे टेक्नीशियन ग्रेड-3 रिजल्ट जारी, देखें कटऑफ

RRB Technician Grade 3 Result : रेलवे भर्ती बोर्ड ने बुधवार को टेक्नीशियन ग्रेड-3 भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। परीक्षार्थी अपने रीजनल आरआरबी वेबसाइट पर जाकर परिणाम व स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं। रिजल्ट के साथ हर रीजन ने कटऑफ भी जारी की है। यह भर्ती परीक्षा सीबीटी मोड में 20 दिसंबर से 30 दिसंबर तक हुई थी। आरआरबी ने सीबीटी में प्रदर्शन के आधार पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) और मेडिकल परीक्षा के लिए प्रोविजनली शॉर्टलिस्ट किया है। डीवी पूरा होने के बाद इसके अगले दिन आरआरबी के अधिकार क्षेत्र में स्थित नामित रेलवे अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए भेजा जाएगा। इसमें आरआरबी से रेलवे अस्पताल के शहर तक की यात्रा भी शामिल होगी। ऐसे में उम्मीदवार को डीवी और मेडिकल जांच के लिए 3 से 4 दिन से अधिक समय तक की तैयारी के साथ आना होगा। ऊपर तस्वीर में आप अजमेर रीजन की कटऑफ देख सकते हैं।

आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती से 14 हजार से अधिक पदों को भरा जाएगा। टेक्नीशियन ग्रेड-1 के 1092 पद, टेक्नीशियन ग्रेड-3 ओपन लाइन के 8052, टेक्नीशियन ग्रेड III वर्कशॉप के 5154 पदों के लिए वैकेंसी हैं। इससे पहले टेक्नीशियन ग्रेड-1 रिजल्ट किया जा चुका है। इस भर्ती के लिए रेलवे ने 09 मार्च से 08 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे।

प्रयागराज रीजन की कटऑफ देखें

RRB Technician Grade Result

क्या थे क्वॉलिफाई मार्क्स

अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 40%, ओबीसी उम्मीदवारों को 30%, एससी को 30% और एसटी उम्मीदवारों को 25% अंक हासिल करने थे।