sbi po prelims result declared released check direct link cut off sbi careers SBI PO Prelims Result : एसबीआई ने जारी किया पीओ प्रीलिम्स का रिजल्ट, यहां देखें Direct Link, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़sbi po prelims result declared released check direct link cut off sbi careers

SBI PO Prelims Result : एसबीआई ने जारी किया पीओ प्रीलिम्स का रिजल्ट, यहां देखें Direct Link

  • SBI PO Prelims Result : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने प्रोबेशनरी ऑफिसर प्रारंभिक परीक्षा (SBI PO Prelims Exam Result 2025) का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तानSat, 5 April 2025 07:00 PM
share Share
Follow Us on
SBI PO Prelims Result : एसबीआई ने जारी किया पीओ प्रीलिम्स का रिजल्ट, यहां देखें Direct Link

SBI PO Prelims Result 2025 declared : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने प्रोबेशनरी ऑफिसर प्रारंभिक परीक्षा (SBI PO Prelims Exam Result 2025) का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। लाखों अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था। रिजल्ट के साथ ही एसबीआई ने परीक्षा के कट-ऑफ अंक भी जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर श्रेणी-वार कट-ऑफ भी देख सकते हैं।

एसबीआई पीओ प्रीलिम्स का आयोजन 8, 16, 24 और 26 मार्च 2025 को किया गया था। प्रीलिम्स में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार अब एसबीआई पीओ मुख्य परीक्षा में बैठेंगे। मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। मेन्स में पास उम्मीदवारों को तीसरे चरण (ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू) के लिए बुलाया जाएगा।

SBI PO Prelims Result 2025: ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं- https://sbi.co.in।
  • नीचे स्क्रॉल करें और होमपेज के नीचे ‘करियर’ सेक्शन पर क्लिक करें।
  • करियर पेज पर, ‘रिक्रूटमेंट रिजल्ट’ पर क्लिक करें: https://sbi.co.in/web/careers/recruitment-results
  • ‘पीओ प्रारंभिक परीक्षा रिजल्ट’ लिंक देखें और उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको लॉगिन पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा: https://sbi.co.in/web/careers/crpd/po-pre-2024-results
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें और फिर सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपका एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भविष्य के संदर्भ के लिए अपने रिजल्ट की एक कॅापी डाउनलोड करके रख लें।

प्रीलिम्स में प्रदर्शन के आधार पर मेन्स के लिए बुलाया जाएगा। मेन्स में पास उम्मीदवारों को तीसरे चरण साइकोमेट्रिक टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

SBI PO Prelims Cut Off Marks 2025, एसबीआई पीओ प्रीलिम्स कट ऑफ 2025

श्रेणी कट ऑफ अंक

यूआर 61.75

एससी 55

एसटी 49

ओबीसी 60.50

ईडब्ल्यूएस 60.25

वीआई 47.50

एचआई 19.75

एलडी 49.75

डी एंड ई 9.50

ये भी पढ़ें:राजस्थान अनुप्रति कोचिंग के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई