BSSTET 2023 Apply For Bihar Special School Teacher Eligibility Test at bsebstetcom BSSTET 2023: बिहार स्पेशल स्कूल TET के लिए ऐसे भरें आवेदन फॉर्म, फॉलो करें ये स्टेप्स , Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़BSSTET 2023 Apply For Bihar Special School Teacher Eligibility Test at bsebstetcom

BSSTET 2023: बिहार स्पेशल स्कूल TET के लिए ऐसे भरें आवेदन फॉर्म, फॉलो करें ये स्टेप्स

बिहार स्पेशल स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (BSSTET) के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। आवेदन करने की प्रक्रिया आज यानी 2 दिसंबर 2023 से शुरू हो गई है। आइए जानते हैं कैसे भरना है आवेदन फॉर्म।

Priyanka Sharma हिन्दुस्तान टीम, पटनाSat, 2 Dec 2023 04:20 PM
share Share
Follow Us on
BSSTET 2023: बिहार स्पेशल स्कूल TET के लिए  ऐसे भरें आवेदन फॉर्म, फॉलो करें ये स्टेप्स

BSSTET 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से  बिहार स्पेशल स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (BSSTET) के लिए ऑनलाइन आवेदन आज यानी 2 दिसंबर से शुरू हो गई है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 दिसंबर 2023 होगी। जो उम्मीदवार BSSTET परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें  आधिकारिक वेबसाइट  bsebstet.com पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।

बता दें, प्राथमिक और मध्य विद्यालय मिलाकर कुल 7279 रिक्त पदों के लिए यह परीक्षा ली जाएगी। इसमें एक से पांचवीं के लिए 5534 और छठीं से आठवीं तक के लिए 1745 सीटें हैं।

कौन कर सकते हैं आवेदन

जिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थानों से ग्रेजुएशन, BEd और डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन यानी डीएलएड 50% अंकों के साथ किया है वह BSSTET की आवेदन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।

BSSTET ऐसा होगा परीक्षा का पैटर्न

बिहार स्पेशल स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (BSSTET) के लिए  दो पेपर की परीक्षा होगी। प्रथम पत्र एक से पांचवीं के लिए और दूसरा पत्र छह से आठवीं तक के लिए आयोजित होगा। दोनों ही पेपर 150 अंकों का होगा। सारे प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे। परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी और एक घंटा 50 मिनट की होगी।

आवेदन फीस

बिहार बोर्ड के अनुसार, सामान्य, पिछड़ा व अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए पेपर एक और दो में किसी एक के लिए परीक्षा फीस 960 रुपये और दोनों पेपर के लिए 1440 रुपये देने होंगे। वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों को एक पेपर के लिए 760 रुपये और दोनों पेपर के लिए 1140 रुपये फीस देने होंगे।

BSSTET 2023-  इन स्टेप्स  को फॉलो करते हुए ऐसे भर सकेंगे आवेदन फॉर्म

स्टेप 1-  सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com पर जाना होगा।

स्टेप 2-  फिर होम पेज पर  " BSSTET 2023 – Apply Now" लिंक पर क्लिक करना होगा। (बता दें, लिंक 2 दिसंबर को एक्टिव होगा)

स्टेप 3-  अब आवेदन फॉर्म आपके सामने होगा।

स्टेप 4-  मांगी गई जानकारी भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स, फोटो, सिग्नेचर मांगे गए साइज में स्कैन कर अपलोड करें।

स्टेप 5- आवेदन फीस का भुगतान करें।

स्टेप 6- फॉर्म को सबमिट करने से पहले एक नजर देख लें, आपने कहीं कोई गलत जानकारी तो नहीं भर दी है।

स्टेप 7- जब आप संतुष्ट हो जाएं तो आवेदन फॉर्म को सबमिट कर सकते हैं।

स्टेप 8- अब आप चाहें तो आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट ले सकते हैं।