Download SSC MTS Admit Card 2023: ssc cr up bihar mp MTS havaldar exam admit card released Direct Link Download SSC MTS Admit Card 2023 : दूसरे चरण की एमटीएस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, Direct Link, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Download SSC MTS Admit Card 2023: ssc cr up bihar mp MTS havaldar exam admit card released Direct Link

Download SSC MTS Admit Card 2023 : दूसरे चरण की एमटीएस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, Direct Link

SSC MTS : कर्मचारी चयन आयोग ने दूसरे चरण की एमटीएस हवलदार भर्ती 2022 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। दूसरे चरण की एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती परीक्षा 13 जून से 16 जून तक आयोजित होगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 9 June 2023 11:34 AM
share Share
Follow Us on
Download SSC MTS Admit Card 2023 : दूसरे चरण की एमटीएस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, Direct Link

Download SSC MTS Admit Card 2023 : कर्मचारी चयन आयोग ने दूसरे चरण की एमटीएस हवलदार भर्ती 2022 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। दूसरे चरण की एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती परीक्षा 13 जून से 16 जून तक आयोजित होगी। यूपी व बिहार के अभ्यर्थी सेंट्रल रीजन एसएससी वेबसाइट, एमपी व छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थी एमपीआर रीजन वेबसाइट और चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर के अभ्यर्थी उत्तर पश्चिमी क्षेत्र चंडीगढ़ रीजन की वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। पहले चरण की परीक्षा 2 मई से 19 मई तक आयोजित हुई थी। 

एमटीएस और हवलदार के पदों पर निकलीं 12523 वैकेंसी के लिए करीब 55.21 लाख युवाओं ने आवेदन किया है। इस भर्ती परीक्षा के जरिए एमटीएस के 11994 और हवलदार के 529 पद भरे जाएंगे। एमटीएस वैकेंसी  में 9329 पद 18-25 आयु वर्ग में और 2665 पद 18-27 आयु वर्ग में हैं। 

एसएससी ने दिए दिशानिर्देश
- अभ्यर्थी कृपया ध्यान दें कि परीक्षा में बैठते समय उसके पास एक मूल फोटो पहचान-पत्र अवश्य हो जिसमें वहीं जन्म-तिथि हो जैसी कि प्रवेश प्रमाण-पत्र में मुद्रित है ।
- यदि मूल फोटो सरकारी पहचान पत्र में जन्म तिथि नहीं दी गई है तो अभ्यर्थी के पास अपनी जन्म-तिथि के साक्ष्य के रूप में एक अतिरिक्त सरकारी मूल प्रमाण-पत्र अवश्य होना चाहिए।
- यदि प्रवेश प्रमाण-पत्र और जन्म-तिथि के प्रमाण के रूप में लाए गए मूल फोटो पहचान-पत्र/ सरकारी मूल प्रमाण पत्र में उल्लिखित जन्म-तिथि मेल नहीं खाती है तो अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा ।