उत्तराखंड में सरकारी-प्राइवेट स्कूल 30 जून तक बंद
विवि-डिग्री कॉलेजों के बाद सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 30 जून तक गर्मियों की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के निर्देश पर शनिवार दोपहर शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम ने...
Saumya Tiwari विशेष संवाददाता, देहरादूनSun, 9 May 2021 06:25 AM

विवि-डिग्री कॉलेजों के बाद सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 30 जून तक गर्मियों की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के निर्देश पर शनिवार दोपहर शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम ने इसके आदेश किए। सामान्य दिनों में सरकारी स्कूलों में 27 मई से गर्मियों का अवकाश शुरू होता रहा है।
शिक्षा सचिव ने बताया कि राज्य में संचालित सभी डे और बोर्डिंग सरकारी, अशासकीय, निजी स्कूल 30 जून तक बंद रहेंगे। इस अवधि में अगर कोई स्कूल ऑनलाइन कक्षाएं जारी रखना चाहता है तो इसकी छूट होगी। स्कूल अपनी सुविधानुसार ऑनलाइन पढ़ाई जारी रख सकते हैं। यह व्यवस्था केवल इसी साल के लिए लागू होगी। कोरोना संक्रमण की वजह से राज्य में शैक्षणिक संस्थान पिछले काफी समय से बंद हैं। सरकार ने इस बंदी को अवधि को ग्रीष्मकालीन छुट्टी के रूप में तब्दील कर दिया है।
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , UP Board Result Live, MP Board Result, यूपी बोर्ड रिजल्ट, यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2025 , यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2025 अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर |