JEECUP UPJEE Result 2020 : check up polytechnic counselling dates admission process details JEECUP UPJEE Result 2020 : 8 चरणों में 15 नवम्बर तक होगी काउंसलिंग, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़JEECUP UPJEE Result 2020 : check up polytechnic counselling dates admission process details

JEECUP UPJEE Result 2020 : 8 चरणों में 15 नवम्बर तक होगी काउंसलिंग

उत्तर प्रदेश के पॉलीटेक्निक कॉलेजों में संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-2020 के नतीजे सोमवार को जारी कर दिए गए। इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रम (ग्रुप-ए) में वाराणसी के पंकज कुमार पटेल ने टॉप किया। वह...

Pankaj Vijay वरिष्ठ संवाददाता, लखनऊTue, 29 Sep 2020 07:43 AM
share Share
Follow Us on
JEECUP UPJEE Result 2020 : 8 चरणों में 15 नवम्बर तक होगी काउंसलिंग

उत्तर प्रदेश के पॉलीटेक्निक कॉलेजों में संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-2020 के नतीजे सोमवार को जारी कर दिए गए। इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रम (ग्रुप-ए) में वाराणसी के पंकज कुमार पटेल ने टॉप किया। वह 400 में से 390 अंक पाकर आगे रहे। इस बाबत संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एसके वैश्य ने बताया कि अब दाखिले के लिए 30 सितम्बर से काउंसलिंग शुरू होगी। 

कई चरणों में होगी काउंसलिंग : 
150 राजकीय, 19 अनुदानित एवं 1213 निजी क्षेत्र ( कुल 1382 ) की संस्थाओं में कुल उपलब्ध 246344 सीटों पर प्रवेश के लिए 30 सितम्बर से काउंसलिंग होगी। काउंसलिंग पूरी तरह ऑनलाइन होगी। आठ चरणों में इसे पूरा किया जाएगा। 

अभ्यर्थी अपने जनपद से ही काउंसलिंग तथा प्रवेश की सारी प्रक्रिया पूर्ण करेंगे। अभ्यर्थी आवंटित संस्था में कक्षाएं प्रारम्भ होने पर ही उपस्थित होंगे। समस्त शुल्क भी आनलाइन जमा करना होगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए विशेष सावधानी बरती जा रही है। 

ऑनलाइन काउंसलिंग आठ चरणों में होगी। पहले तीन चरणों में (20 अक्तूबर तक) सिर्फ उत्तर प्रदेश के ही अभ्यर्थी शामिल होंगे। दूसरे प्रदेशों के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग बाद में होगी। 15 नवम्बर को काउंसलिंग समाप्त होगी। खाली सीटों पर 21 अक्तूबर की काउंसलिंग  शुरू होगी। 

प्रथम चरण 
30 सितंबर से चार अक्तूबर तक काउंसलिंग होगी। ऑनलाइन पंजीकरण कराएंगे। दो से पांच अक्तूबर के बीच विकल्प भरेंगे। छह से 12 अक्तूबर तक ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी। 

द्वितीय चरण : पंजीकरण 8 से 12 अक्तूबर तक होंगे। 13 अक्तूबर को आवंटन होगा। 13 से 16 अक्तूबर तक  ऑनलाइन फीस जमा होगी। 

तृतीय चरण : पंजीकरण 14 से 16 अक्तूबर तक होंगे। 17 को संस्थान आवंटन होगा। 17 से 20 अक्तूबर तक ऑनलाइन फीस जमा होगी।