MP 10th Result Topper 2024: इन विषयों में 100 में से 100 अंक लाकर टॉपर बनीं मंडला की अनुष्का अग्रवाल
MP 10th Result Topper 2024: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट जारी कर दिया है।इस साल मंडला की अनुष्का अग्रवाल ने 10वीं की परीक्षा में टॉप किया है, उनके मैथ और साइंस में 100 में

MP Board 10th Result Topper 2024: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज, 24 अप्रैल को शाम 4 बजे एमपी 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। छात्र अपने रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन/एप्लीकेशन नंबर की मदद से अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। छात्र आधिकारिक वेबसाइट्स mpresults.nic.in, mpbse.nic.in के अलावा लाइव हिन्दुस्तान की वेबसाइट www.livehindustan.com/career/ पर भी रिजल्ट देख सकेंगे। इस साल इस साल ज्ञान ज्योति इंग्लिश मीडियम एचएस स्कूल, नैनपुर, मंडला की अनुष्का अग्रवाल ने पहला स्थान हासिल किया है। बता दें, उनके मैथ और साइंस में 100 में 100 अंक आए हैं।
दूसरे स्थान पर शा. उमा. उत्कृष्ट विद्यालय माधव नगर कटनी की छात्रा रेखा रेबारी हैं विवेकानन्द राष्ट्रीय विद्यालय उ.मा.वि., सुसानेर, आगर मालवा की छात्रा इश्मिता तोमर, इंडियन एक्सीलेंस स्कूल वार्ड नं. 10 अनंतपुर, हुजूर रीवा की छात्रा स्नेहा पटेल हैं। तीनों के 500 में 493 अंक आए हैं।
तीसरे स्थान पर सौरभ सिंह हैं, उनके 500 में 492 अंक आए हैं।
मृदुल पाल बने थे हाईस्कूल के टॉपर
साल 2023 में, मृदुल पाल ने एमपीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा में 500 में से 494 मार्क्स हासिल कर टॉप किया था, जबकि दूसरे स्थान पर प्राची को 493 मार्क्स और तीसरा स्थान हासिल करने वाले अनुभव गुप्ता को 492 मार्क्स मिले थे । टॉपर्स को ई-स्कूटी और लैपटॉप दिया गया था। एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में 9.46 लाख छात्रों ने भाग लिया था, जिसमें 63.29% छात्रों ने सफलता हासिल की थी और लड़कियों ने लड़कों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया था। कक्षा 10वीं की परीक्षा 60.26% लड़कियां और 60.26% लड़के पास हुए थे। वहीं एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में भाग लेने वाले 8,15,364 नियमित छात्रों में से 3,39,441 छात्रों प्रथम श्रेणी से पास हुए थे और 1,73,290 छात्र द्वितीय श्रेणी से, जबकि 3,224 छात्र तृतीय श्रेणी से सफल हुए थे।
बता दें, मध्य प्रदेश हाई स्कूल बोर्ड परीक्षाएं 5 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित की गई थी। एमपीबीएसई के अनुसार, इस साल दोनों कक्षाओं (10वीं- 12वीं) की परीक्षाओं में 16 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया है। परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में आयोजित की गईं, जो सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चली थी। अब देखना ये है रिजल्ट जारी होने के बाद पास प्रतिशत में बढ़ोतरी होती है या नहीं।
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमपीबीएसई) आज शाम 4 बजे एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम 2024 जारी करेगा। परीक्षा में शामिल हुए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट नियमित रूप से चेक करते रहें।
MP Board Result 2024 Live: इन आसान स्टेप्स के डाउनलोड कर सकते हैं दोनों कक्षाओं के रिजल्ट
स्टेप्स 1: बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.mpresults.nic.in पर जाएं।
स्टेप्स 2: 'एमपी 10 या 12 बोर्ड परिणाम 2024' कक्षा लिंक का चयन करें।
स्टेप्स 3: छात्र का रोल नंबर और आवेदन संख्या दर्ज करें।
स्टेप्स 4: 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।
स्टेप्स 5: पृष्ठ की समीक्षा करें और डाउनलोड करें।
स्टेप्स 6: भविष्य के संदर्भ के लिए एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।