NEET SS 2023 Admit Card: NEET SS exam admit card released exam from this date NEET SS 2023 Admit Card: नीट एसएस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, इस तारीख से है परीक्षा, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET SS 2023 Admit Card: NEET SS exam admit card released exam from this date

NEET SS 2023 Admit Card: नीट एसएस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, इस तारीख से है परीक्षा

NEET SS 2023 : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स इन मेडिकल साइंसेज, एनबीईएमएस ने नीट एसएस 2023 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं। जो उम्मीदवार एग्जाम दे रहे हैं, वो एनबीईएमएस की ऑफिशियल वेबसाइट natboar

Anuradha Pandey लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 22 Sep 2023 05:20 PM
share Share
Follow Us on
NEET SS 2023 Admit Card: नीट एसएस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, इस तारीख से है परीक्षा

NEET SS 2023 : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स इन मेडिकल साइंसेज, एनबीईएमएस ने नीट एसएस 2023 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं। जो उम्मीदवार एग्जाम दे रहे हैं, वो एनबीईएमएस की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि ऑफिशियल नोटिस के अनुसार नीट एसएस की परीक्षा कई ग्रुपों में 29 और 30 सितंबर 2023 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा से सात दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहले पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

नीट एसएस 2023 का रिजल्ट 15 अक्टूबर 2023 को घोषित किया जाएगा। इससे पहले यह परीक्षा 9 और 10 सितंबर 2023 को होना था, लेकिन दिल्ली में 8 सितंंबर से 10 सितंबर तक जी-20 समिट के कार्यक्रम होने चलते परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं
इसके बाद NEET SS Admit Card 2023 लिकं पर क्लिक करें
लॉग इन डिटेल्स डालें और सब्मिट करें
आपका एडमिट कार्ड डाउनलोड करें
इसके हार्ड कॉपी अपने पास रखें

  आपको बता दें कि देश में विभिन्न विश्वविद्यालयों या संस्थानों में DM/MCh/DrNB कोर्सेज में एडमिशन के लिए नीट-एसएस में क्वालीफाई करना जरूरी है। उम्मीदवार जो मान्यता प्राप्त पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल डिग्री/अस्थायी पास प्रमाण-पत्र (MD/MS/DNB) या समकक्ष मान्यता प्राप्त योग्यता रखते हैं या सुपर स्पेशलिटी कोर्सेज के लिए योग्य फीडर स्पैशेलिटी योग्यता के अनुसार किसी स्पेशल सत्र के लिए निर्धारित कट-ऑफ तिथि तक पूर्वकथित योग्यता रखते हैं, नीट-एसएस के लिए आवेदन कर सकते हैं।

नीट एसएस 2023 एक कम्प्यूटर आधारित परीक्षा होगी, परीक्षा के दिन अलग-अलग ग्रुप के अभ्यर्थियों को सुबह या दोपहर बाद की शिफ्ट में बुलाया जाएगा। पेपर में कुल 150 प्रश्न होंगे जिनके जवाब 2 घंटे 30 मिनट में देने होंगे। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी एनबीईएमएस की वेबसाइट चेक कर सकते हैं।