NEET UG exam city admit card: NEET exam city information and admit card soon do these things after downloading NEET admit card NEET UG exam city, admit card: नीट एग्जाम सिटी इंफोर्मेशन और एडमिट कार्ड जल्द, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद करें ये काम , Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET UG exam city admit card: NEET exam city information and admit card soon do these things after downloading NEET admit card

NEET UG exam city, admit card: नीट एग्जाम सिटी इंफोर्मेशन और एडमिट कार्ड जल्द, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद करें ये काम

NEET Admit Card 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए)  बहुत जल्द मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट के एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। आपको बता दें कि एडमिट कार्ड परीक्षा से एक-दो दिन पहले और एग्जाम सिटी इंफोर्मे

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 28 April 2023 12:46 PM
share Share
Follow Us on
NEET UG exam city, admit card: नीट एग्जाम सिटी इंफोर्मेशन और एडमिट कार्ड जल्द, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद करें ये काम

NEET Admit Card 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए)  बहुत जल्द मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट के एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। आपको बता दें कि एडमिट कार्ड परीक्षा से एक-दो दिन पहले और एग्जाम सिटी इंफोर्मेश  एडमिट कार्ड से पहले जारी कर दी जाएगी। नीट एग्जाम सिटी डिटेल्स जारी होगी। कुछेक दिनों में अभ्यर्थियों को पता चल जाएगा कि उनकी परीक्षा किस शहर में है। एग्जाम सिटी इंफोर्मेशन में उम्मीदवार के एग्जाम के शहर का नाम लिखा होगा। इस डॉक्यूमेंट को एडमिट कार्ड नहीं माना जाना चाहिए।

उम्मीदवार neet.nta.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे और इसके लिए उन्हें एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवारों को अच्छे से इसमें लिखे दिशा निर्देशों को पढ़ना होगा।खासकर इसमें लिखे गए ड्रैस कोड के बारे में और किन आइटम को परीक्षा में ले जाने की अनुमति है। परीक्षा के दिन उन्हें एडमिट कार्ड की प्रिंटेड कॉपी लेकर जानी होगी। नीट यूजी 2023 के लिए रिकॉर्ड 20.87 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें करीब 12 लाख महिला उम्मीदवार शामिल हैं। पिछले वर्ष की तुलना में 2.57 लाख अधिक है। इस साल महिला उम्मीदवारों की संख्या, पुरुष उम्मीदवारों की तुलना में अधिक है। आंकड़ों के मुताबिक इस साल 11.8 लाख महिला उम्मीदवारों ने पंजीकरण करवाया है, जबकि इसकी तुलना में 9.02 लाख पुरुष उम्मीदारों ने पंजीकरण कराया है।

 एनटीए इस वर्ष नीट का आयोजन 7 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे के बीच करने जा रहा है। देश के 499 शहरों में पेन पेपर मोड यह प्रवेश परीक्षा होगी।