Rajasthan Board 5th Class Result 2019: ग्रेड बेस्ड diet 5th Result घोषित, देखें rajrmsa.nic.in
RBSE 5th Class Result 2019: राजस्थान बोर्ड का (प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन) का ग्रेड बेस्ड diet 5th Result जारी कर दिया गया हैं। परीक्षार्थी इन नतीजों को ऑफिशियल...

RBSE 5th Class Result 2019: राजस्थान बोर्ड का (प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन) का ग्रेड बेस्ड diet 5th Result जारी कर दिया गया हैं। परीक्षार्थी इन नतीजों को ऑफिशियल वेबसाइट rajrmsa.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। राजस्थान बोर्ड 5वीं परीक्षा में 13 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए थे। 5 फीसदी को ए प्लस और 51.64 फीसदी विद्यार्थियों को ए ग्रेड मिली है। इसके अलावा 33.78 फीसदी को बी और 7.83 फीसदी विद्यार्थियों को सी ग्रेड मिली है। 1.20 फीसदी विद्यार्थियों को डी ग्रेड प्राप्त हुई हैं। ए प्लस ग्रेड में निजी स्कूलों ने बाजी मारी है, वहीं ए ग्रेड में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी आगे रहे।
संस्थान प्रधान मार्कशीट का ऑनलाइन प्रिंट ले सकेंगे और अपने हस्ताक्षर व सील लगाकर जारी कर सकेंगे। इन परीणामों को सभी जिलों की वेबसाइट पर भी जारी किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह परीक्षा राजस्थान के ढोलपुर, नागौर, दौसा, करोली, सवाई माधोपुर, गोनर, जैसलमेर, सिरोही, जोधपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बूंदी आदि जिलों में हुई थे।
RBSE 5th Result Direct Link Rajasthan Board 5th Class Result Direct Link
RBSE, DIET 5th Result 2019 ऐसे करें चेक
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए कक्षा 5 के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अपना रोल नंबर डालें।
स्टेप 4: सब्मिट बटन पर क्लिक करने के बाद अपना रिजल्ट देखें।
स्टेप 5: भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले लें।