Rajasthan PTET Counselling 2023: Rajasthan PTET seat allotment result declared ggtu ptetggtu Rajasthan PTET : राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग सीट अलॉटमेंट रिजल्ट कुछ देर में, जानें अहम तिथियां, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan PTET Counselling 2023: Rajasthan PTET seat allotment result declared ggtu ptetggtu

Rajasthan PTET : राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग सीट अलॉटमेंट रिजल्ट कुछ देर में, जानें अहम तिथियां

Rajasthan PTET Counselling 2023: राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग का फर्स्ट राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज जारी होगा। जिन विद्यार्थियों को सीट अलॉट होगी, वह बीएड कोर्स में दाखिला ले सकेंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 27 July 2023 04:11 PM
share Share
Follow Us on
Rajasthan PTET : राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग सीट अलॉटमेंट रिजल्ट कुछ देर में, जानें अहम तिथियां

Rajasthan PTET Counselling 2023: राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग का फर्स्ट राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज जारी होगा। जिन विद्यार्थियों को सीट अलॉट होगी, वह चार वर्षीय बीए बीएड बीएससी बीएड कोर्स और दो वर्षीय बीएड कोर्स में दाखिला ले सकेंगे। उन्हें 2 अगस्त तक 22000 रुपये फीस जमा करानी होगी। 29 जुलाई से 3 अगस्त तक कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। 

अभ्यर्थियों के दाखिले के लिए  उनके  द्वारा चयनित विकल्पों की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी के संकाय, विषय, श्रेणी, उप श्रेणी, परीक्षा प्राप्तांक, आदि के अनुसार उपलब्ध सीटों पर मेरिट के आधार पर बीएड कॉलेज का आवंटन किया गया है।

किसी विद्यार्थी को कॉलेज आवंटित नहीं होने या उसके द्वारा प्रवेश नहीं लेने की स्थिति में 5000 रुपये की डिपोजित राशि उसके बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर होगी। 

काउंसलिंग प्रक्रिया शेड्यूल
- सीट आवंटन का रिजल्ट - 27 जुलाई 
- 22000 रुपये बैंक/ऑनलाइन/ईमित्र से जमा करवाना - 28 जुलाई से 2 अगस्त।
- सीट आवंटन के बाद कॉलेज में व्यक्तिगत रिपोर्टिंग -  29 जुलाई 2023 से 3 अगस्त 2023
- कॉलेज रिपोर्टिंग के बाद अपवर्ड मूवमेंट के लिए आवेदन- 29 जुलाी से 3 अगस्त 2023
- अपवर्ड मूवमेंट के बाद कॉलेज आवंटन होगा- 8 अगस्त 2023
- अपवर्ड मूवमेंट के बाद कॉलेज में रिपोर्टिंग होगी- 9 अगस्त से 12 अगस्त 2023