Rajasthan RSOS Result , Topper : राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल 10वीं 12वीं रिजल्ट में इन छात्रों ने किया टॉप
आरएसओएस 10वीं कक्षा में दौसा के सचिन और 12वीं में चूरू के मनीष को राज्य में पहला स्थान हासिल किया। दसवीं के महिला संवर्ग में राजसमंद की डिंपल और 12वीं में चित्तौड़गढ़ की प्रियंका प्रदेश में प्रथम रहे।

RSOS Toppers List : राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गुरुवार को शिक्षा संकुल में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के सभागार में राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की अक्टूबर नवम्बर 2023 स्ट्रीम 2 की गत दिसम्बर जनवरी माह में आयोजित 10वीं और 12वीं कक्षाओं का परीक्षा परिणाम जारी किया। इसके तहत कक्षा 10वीं का परिणाम 60.79 प्रतिशत और कक्षा 12वीं का 62.29 प्रतिशत रहा। पुरुष वर्ग में कक्षा 10 में दौसा के सचिन मीना ने 75.6 प्रतिशत अंक तथा कक्षा 12 में चुरू के मनीष प्रजापत ने 79.4 प्रतिशत अंकों के साथ पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
लड़कियों की टॉपर
वहीं महिला वर्ग में कक्षा 10वीं में राजसमंद जिले की डिंपल खटीक ने 73.80 प्रतिशत अंक और कक्षा 12वीं में चितौड़गढ़ की प्रियंका जाट ने 74.8 प्रतिशत अंकों के साथ पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया। शिक्षा मंत्री ने परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद इन टॉपर्स से फोन पर बात कर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते आगे भी निरंतर पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव नवीन जैन,राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के आयुक्त एवं राज्य परियोजना निदेशक श्री अविचल चतुर्वेदी, माध्यमिक शिक्षा निदेशक श्री आशीष मोदी और राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के सचिव साहब सिंह वर्मा सहित अन्य अधिकारी और कार्मिक मौजूद रहे। इन परीक्षाओं का परिणाम राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की वेबसाइट rsosadmission.rajasthan.gov.in/rsos/result पर देखा जा सकता है।