REET 2022: राजस्थान बोर्ड से मिला बेरोजगार महासंघ, रीट आंसर-की और रिजल्ट पर मिला यह अपडेट
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने RBSE प्रशासक एलएन मंत्री से मुलाकात की। उन्होंने रीट परीक्षा की आंसर-की एवं परिणाम जारी करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

REET Answer Key, REET Result updates 2022: राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने बुधवार को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रशासक एलएन मंत्री से मुलाकात की। उन्होंने रीट परीक्षा की आंसर-की एवं परिणाम जारी करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। मुलाकात के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि 18 अगस्त दोपहर 3 बजे तक अभ्यर्थियों को आवेदन में त्रुटि संशोधन का मौका दिया गया है और संशोधन के बाद आंसर की जल्द जारी हो जाएगी। रीट का परिणाम सितंबर महीने में जारी होगा। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 18 अगस्त को देर शाम या 19 अगस्त तक रीट पात्रता भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी होने की पूरी उम्मीद है।
बोर्ड द्वारा रीट 2022 का आयोजन इस बार 23 और 24 जुलाई को किया गया। 23 जुलाई को पहली शिफ्ट में लेवल-1 का पेपर हुआ था। इसके बाद की तीनों शिफ्ट में लेवल-2 का पेपर हुआ था। रीट लेवल-1 की परीक्षा में कुल 4,01,320 पंजीकृत थे।
रीट लेवल सेकंड में 12,92,380 में से 11,52,802 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा में 1.39 लाख अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। कुल 89.20 प्रतिशत उपस्थित दर्ज की गई। परीक्षा उपस्थिति में बांसवाड़ा पहले नंबर पर और भरतपुर सबसे आखिरी नंबर पर रहा। कक्षा 6 से 8 तक के लिए रीट लेवल-2 की परीक्षा जबकि कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के लिए रीट लेवल-1 की परीक्षा हुई।
रीट 2022 भर्ती परीक्षा के जरिए तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 46500 पदों पर भर्ती की जाएगी। रीट पात्रता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के द्वितीय चरण अध्यापक (लेवल-1 व लेवल-2) पद पर चयन के लिए अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा करवाई जाएगी। अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा जनवरी 2023 में होगी।