REET : rajasthan reet level 1 recruitment 9 candidates in race for one post 15500 vacancy REET : रीट लेवल-1 की 15500 भर्ती में एक पद के लिए 9 अभ्यर्थी मैदान में, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़REET : rajasthan reet level 1 recruitment 9 candidates in race for one post 15500 vacancy

REET : रीट लेवल-1 की 15500 भर्ती में एक पद के लिए 9 अभ्यर्थी मैदान में

REET : रीट लेवल-1 परीक्षा के जरिए हो रही 15500 पदों पर शिक्षक भर्ती ( Rajasthan Teacher Recruitment ) के लिए आज आवेदन की अंतिम तिथि है। अभी फिलहाल मंगलवार तक 1.25 लाख आवेदन आए हैं। पहली बार पदों के...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, जयपुरWed, 16 Feb 2022 03:42 PM
share Share
Follow Us on
REET : रीट लेवल-1 की 15500 भर्ती में एक पद के लिए 9 अभ्यर्थी मैदान में

REET : रीट लेवल-1 परीक्षा के जरिए हो रही 15500 पदों पर शिक्षक भर्ती ( Rajasthan Teacher Recruitment ) के लिए आज आवेदन की अंतिम तिथि है। अभी फिलहाल मंगलवार तक 1.25 लाख आवेदन आए हैं। पहली बार पदों के मुकाबले दो गुना अभ्यर्थियों को दस्तावेज और पात्रता जांच के लिए बुलाया जाएगा। इसका मतलब है कि 15500 पदों के लिए मेरिट के आधार पर 31 हजार अभ्यर्थियों की जांच होगी। लेवल-1 शिक्षक भर्ती में इस बार 1 पद के लिए 9 अभ्यर्थियों में ही मुकाबला होगा। 

लेवल-1 की पात्रता प्राप्त करने वालों की संख्या 3.30 लाख थी। लेकिन पात्रता प्राप्त करने वाले 2 लाख अभ्यर्थी आवेदन ही नहीं कर रहे। उन्हें मेरिट के लिए जरूरी नंबर नहीं मिले। 

आपको बता दें कि रीट 2021 ( लेवल-1 व लेवल-2) के तहत कुल 32000 शिक्षकों की भर्ती होनी थी। लेकिन लेवल-2 परीक्षा रद्द होने के बाद अब रीट 2021 से सिर्फ लेवल-1 के 15500 पदों पर भर्ती होगी। रद्द की गई रीट लेवल-2 की 16500 पदों पर भर्ती में 13865 पद नॉन टीएसपी क्षेत्र के थे, जबकि 2635 पद टीएसपी क्षेत्र के थे।

रीट 2022 परीक्षा में 20,000 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। अब यहां हम 15,500, 16,500  और 20,000 पदों को जमा करें तो कुछ संख्या 52,000 होती है। सरकार ने डैमेज कंट्रोल के लिए 52,000 में 10,000  जोड़कर भर्ती कुल संख्या 62,000 कर दी गई है। यानी रीट 2021 और रीट 2022 को मिलाकर अब 62 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती होगी। रीट लेवल 2 की पहली परीक्षा एलिजिबिलिटी के आधार पर होगी। वहीं दूसरी परीक्षा शिक्षक भर्ती की होगी।