Top 5 tips to select best and right stream after 10th class arts, commerce and science Streams Selection Tips: 10वीं के बाद अपने लिए सही स्ट्रीम कैसे चुनें? आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस कौन-सी स्ट्रीम है बेस्ट?, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Top 5 tips to select best and right stream after 10th class arts, commerce and science

Streams Selection Tips: 10वीं के बाद अपने लिए सही स्ट्रीम कैसे चुनें? आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस कौन-सी स्ट्रीम है बेस्ट?

  • Career Tips: अगर आप को समझ नहीं आ रहा है कि आप अपने लिए कौन-सी स्ट्रीम चुनें। आप कन्फ्यूजन में हैं कि आपके बेहतरीन भविष्य के लिए कौन-सी बेस्ट है तो अभी जानिए अपने लिए सही और बेस्ट स्ट्रीम चुनने के तरीके। जिन पर विचार करके आप 11वीं में सही स्ट्रीम ऑप्शन को चुन सकते हैं।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानSun, 30 March 2025 09:21 PM
share Share
Follow Us on
Streams Selection Tips: 10वीं के बाद अपने लिए सही स्ट्रीम कैसे चुनें? आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस कौन-सी स्ट्रीम है बेस्ट?

Tips to Choose the Right Stream after 10th Board: बिहार बोर्ड ने कल 29 मार्च को 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। अब इसके बाद दसवीं में पास स्टूडेंट्स को 11वीं में आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस में से अपने लिए एक स्ट्रीम चुननी होगी। अगर आप को समझ नहीं आ रहा है कि आप अपने लिए कौन-सी स्ट्रीम चुनें। आप कन्फ्यूजन में हैं कि आपके बेहतरीन भविष्य के लिए कौन-सी बेस्ट है तो अभी जानिए अपने लिए सही और बेस्ट स्ट्रीम चुनने के तरीके। जिन पर विचार करके आप 11वीं में सही स्ट्रीम ऑप्शन को चुन सकते हैं।

अपनी क्षमता के आधार पर स्ट्रीम चुनें

आप को जिस भी सब्जेक्ट को पढ़ने में अच्छा लगता है, जो भी आपका फेवरेट सब्जेक्ट है, उससे संबंधित ही स्ट्रीम को चुनें। अगर आप को समझ नहीं आ रहा है तो अपने रिजल्ट को देखें और जिस सब्जेक्ट में सबसे ज्यादा मार्क्स मिले हैं उस सब्जेक्ट को ही चुनें।

प्रेशर या दबाव में फैसला नहीं लें

अक्सर हम ऐसा देखते हैं कि स्टूडेंट्स अपने माता-पिता के दबाव में आकर स्ट्रीम को चुन लेते हैं। या दोस्त जो सब्जेक्ट चुनते हैं आप भी वही स्ट्रीम अपने लिए चुन लेते हैं। ऐसे में आप ये गलती नहीं करें और अपने लिए वही चुने जो आपको पसंद हो।

ये भी पढ़ें:अच्छी जॉब पाने के लिए, साइंस स्टूडेंट्स के लिए 12वीं के बाद टॉप 10 करियर ऑप्शन
ये भी पढ़ें:कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए 12वीं के बाद टॉप 10+ करियर ऑप्शन, चमक जाएगा भविष्य
ये भी पढ़ें:बेस्ट जॉब पाने के लिए, 12वीं के बाद आर्ट्स स्टूडेंट्स के लिए टॉप 10 करियर ऑप्शन

करियर और भविष्य को ध्यान में रखकर स्ट्रीम चुनें

कोई भी स्ट्रीम चुनते समय स्टूडेंट्स उस स्ट्रीम के करियर ऑप्शन को ध्यान में जरूर रखें। जिस स्ट्रीम में भविष्य में आपको बेहतरीन जॉब मिलने की संभावना हो और बेस्ट सैलरी मिले, जिसकी मार्केट डिमांड बहुत ज्यादा हो, अपने लिए वही स्ट्रीम चुनें। एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

शिक्षकों की मदद लें

11वीं में एडमिशन लेने से पहले स्टूडेंट्स अपने शिक्षकों की सहायता लें क्योंकि जिन शिक्षकों ने आपको पढ़ाया है वे आपकी क्षमताओं को पहचानते हैं और वे आपको बेस्ट स्ट्रीम चुनने में सही सलाह देंगे।

अपने बजट को ध्यान में रखें

किसी भी स्ट्रीम को चुनने से पहले स्टूडेंट्स अपने घर के वित्तीय बजट को ध्यान में रखें। जिस स्ट्रीम को आप करना चाहते हैं तो क्या आपके परिवार वाले आपकी पढ़ाई का खर्च उठा सकते हैं या नहीं। वित्तीय कारणों को ध्यान में रखें।