Top 8 Business Management entrance exam list after 12th CBSE Entrance Exams Guide 2025 CBSE Entrance Exams Guide 2025: 12वीं के बाद अच्छी सैलरी पाने के लिए बिजनेस मैनेजमेंट के टॉप 8 एंट्रेंस एग्जाम की लिस्ट, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Top 8 Business Management entrance exam list after 12th CBSE Entrance Exams Guide 2025

CBSE Entrance Exams Guide 2025: 12वीं के बाद अच्छी सैलरी पाने के लिए बिजनेस मैनेजमेंट के टॉप 8 एंट्रेंस एग्जाम की लिस्ट

Business Management entrance exam: अगर आप कॉमर्स स्ट्रीम के स्टूडेंट हैं और आपकी बिजनेस मैनेजमेंट में बहुत रुचि है तो हमने आपके लिए टॉप 8 बिजनेस मैनेजमेंट कोर्सेज एंट्रेंस एग्जाम की डिटेल्स लिखी है, जिससे आप अपने बेहतर करियर के लिए बेस्ट बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स ऑप्शन चुन सकते हैं।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 April 2025 08:48 PM
share Share
Follow Us on
CBSE Entrance Exams Guide 2025: 12वीं के बाद अच्छी सैलरी पाने के लिए बिजनेस मैनेजमेंट के टॉप 8 एंट्रेंस एग्जाम की लिस्ट

Top 8 Business Management entrance exam: अगर आप भी इस साल कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए हैं और आपका 12वीं बोर्ड रिजल्ट आ गया है या फिर आप रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। रिजल्ट के बाद स्टूडेंट्स को 12वीं के बाद कौन-से कोर्स को चुनें, इसको लेकर बहुत कन्फ्यूजन रहती है । अगर आप कॉमर्स स्ट्रीम के स्टूडेंट हैं और आपकी बिजनेस मैनेजमेंट में बहुत रुचि है और आप ग्रेजुएशन में इसी से संबंधित कोर्स करना चाहते हैं तो हमने आपका काम थोड़ा सा आसान कर दिया है। हमने आपके लिए टॉप 8 बिजनेस मैनेजमेंट कोर्सेज एंट्रेंस एग्जाम की डिटेल्स लिखी है, जिससे आप अपने बेहतर करियर के लिए बेस्ट बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स ऑप्शन चुन सकते हैं।

1. आईपीएम-एटी (इंदौर और रांची) - इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट

इस एंट्रेंस एग्जाम के जरिए आप आईआईएम इंदौर और रांची और अन्य अलाइड कॉलेजों में 5 साल के इंटीग्रेटेड बिजनेस मैनेजमेंट प्रोग्राम में एडमिशन लें सकते हैं।

वेबसाइट- iimidr.ac.in

2. आईपीएम-एटी (रोहतक)- इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट

इस एंट्रेंस एग्जाम के जरिए आप आईआईएम रोहतक में 5 साल के इंटीग्रेटेड बिजनेस मैनेजमेंट प्रोग्राम में एडमिशन लें सकते हैं।

आधिकारिक वेबसाइट- iimrohtak.ac.in

3. जिपमेट (JIPMAT)- जॉइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट

आईआईएम जम्मू और बोधगया में 5 साल के इंटीग्रेटेड बिजनेस मैनेजमेंट प्रोग्राम में एडमिशन लें सकते हैं।

आधिकारिक वेबसाइट- jipmat.nta.ac.in

ये भी पढ़ें:अच्छी जॉब पाने के लिए, साइंस स्टूडेंट्स के लिए 12वीं के बाद टॉप 10 करियर ऑप्शन
ये भी पढ़ें:बेस्ट जॉब पाने के लिए, 12वीं के बाद आर्ट्स स्टूडेंट्स के लिए टॉप 10 करियर ऑप्शन
ये भी पढ़ें:कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए 12वीं के बाद टॉप 10+ करियर ऑप्शन, चमक जाएगा भविष्य

4. सीयूईटी यूजी (CUET UG)- कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट

इससे आप देश के उन सभी सेंट्रल, पब्लिक और प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में BBA/BBA (Hons.) कोर्सेज कर सकते हैं जिन्होंने ने सीयूईटी यूजी में भाग लिया है।

वेबसाइट- cuet.samarth.ac.in

5. NMIMS-NPAT- 12वीं के बाद प्रोग्रामों के लिए नेशनल टेस्ट

इस एंट्रेंस एग्जाम के जरिए आप नरसी मोनजी, मुंबई, नवी मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, इंदौर और चंडीगढ़ में 3 वर्षीय बिजनेस मैनेजमेंट प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं।

वेबसाइट- nmimsnpat.in

6. MET- मनिपाल एंट्रेंस टेस्ट

इसके जरिए आप MAHE, मल्टीकैंपस में 3 और 5 वर्षीय बिजनेस मैनेजमेंट प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं।

वेबसाइट- manipal.edu/ या apply.manipal.edu/

7. XET- सेंट जेवियर एंट्रेंस टेस्ट

आप सेंट जेवियर, मुंबई के 3 वर्षीय BMS प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं।

वेबसाइट- xaviers.edu/

8. OJEE- ओडिशा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम

पूरे ओडिशा के एफिलिएटिड कॉलेजों में इंटीग्रेटेड BBA+MBA प्रोग्राम में एडमिशन के लिए।

वेबसाइट ojee.nic.in या odishajee.com