UBI Apprentice Recruitment 2025: यूनियन बैंक में अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट आगे बढ़ी, अभी करें अप्लाई
Latest Bank Bharti 2025: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) ने अप्रेंटिस पद भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है। अभी आधिकारिक वेबसाइट unionbankofindia.co.in या bfsissc.com पर जाकर आवेदन फॉर्म भरें।

UBI Apprentice Recruitment 2025: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) ने अप्रेंटिस पद भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है। अगर आप ने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो यह आपके पास अप्लाई करने का आखिरी मौका है, इसलिए अभी आधिकारिक वेबसाइट unionbankofIndia.co.in या bfsissc.com पर जाकर आवेदन फॉर्म भरें। पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 मार्च 2025 थी, जिसे अब बढ़ाकर 12 मार्च 2025 कर दिया गया है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 2,691 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
योग्यता-
1. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
2. उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है।
3. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
4. उम्मीदवारों को 01 अप्रैल 2021 को या उसके बाद अपने स्नातक के लिए पूर्ण और उत्तीर्ण प्रमाण पत्र होना चाहिए।
ट्रेनिंग समयावधि और स्टाईपेंड-
उम्मीदवारों की ट्रेनिंग की समयावधि 12 महीने (1 साल) होगी। उम्मीदवारों को हर महीने 15,000 रुपए का स्टाईपेंड दिया जाएगा।
सिलेक्शन प्रक्रिया-
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन एग्जाम के द्वारा किया जाएगा। परीक्षा में अभ्यर्थियों से 100 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनके लिए उन्हें 60 मिनट का समय दिया जाएगा। गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।
Union Bank of India Apprentice Recruitment 2025: भर्ती के लिए इस तरह करें अप्लाई-
1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट www.unionbankofindia.co या bfsissc.com पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए करियर लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद आपको भर्ती संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
4. अब आपको Click here for New Registration पर क्लिक करने के बाद अपनी डिटेल्स भरनी होगी।
5. इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा और जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।
6. इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करना होगा।
7. अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को भविष्य के लिए डाउनलोड कर लीजिए और उसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।