UK Board 10th, 12th results 2025: 19 अप्रैल को आएगा उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2025, कहां और कैसे कर सकेंगे चेक
- UK Board Result 2025 Date: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) की ओर से उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 19 अप्रैल 2025 को घोषित किया जाएगा। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल छात्र अपना रिजल्ट ubse.uk.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।

UK Board 10th, 12th results 2025: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) की ओर से उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 19 अप्रैल 2025 को घोषित किया जाएगा। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर का इस्तेमाल करना होगा। उत्तराखंड बोर्ड वार्षिक परीक्षा 2025 के नतीजों के साथ 2024 में ऐसे छात्र जिन्होनें अपने परिणाम में सुधार के लिए परीक्षा दी थी या द्वितीय परीक्षा में उपस्थित हुए थे, उनके परीक्षाफल भी जारी किया जाएगा।
परिषद के सभापति/माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती की अध्यक्षता में शनिवार को परीक्षाफल समिति की बैठक हुई। बोर्ड सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि 19 अप्रैल की सुबह 11 बजे परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। बोर्ड की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर परिणाम अपलोड किया जाएगा।
आपको रिजल्ट चेक करने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसलिए उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट लाइव हिन्दुस्तान पर चेक करने की सुविधा दी जाती है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप अभी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रिजल्ट जारी होने पर लाइव हिन्दुस्तान आपको आपका रिजल्ट एसएमएस से भी भेजेगा, इसके अलावा आप लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट www.livehindustan.com पर भी रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
यहां मिलेगा उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल और इंटर रिजल्ट 2025 का लिंक (UK Board 10th 12th Result 2025)
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2025 का आयोजन 21 फरवरी से 11 मार्च 2025 तक किया गया था। इस साल हाईस्कूल में 113241 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। इनमें 109966 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। इसी प्रकार इंटर मीडिएट में 108981 पंजीकरण हुए थे। जिसमें से 106454 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे।
UK Board Result: पिछले वर्ष के टॉपर-
पिछले वर्ष 2024 में, उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट 30 अप्रैल 2024 को जारी किया था। कक्षा 12वीं में दो छात्रों ने 488/500 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान किया था। कंचन जोशी और पीयूष खोलिया ने 97.60 प्रतिशत अंक हासिल करके उत्तराखंड बोर्ड में टॉप किया था।
पिछले वर्ष 2024 में, उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट 30 अप्रैल 2024 को जारी किया था। यूके बोर्ड रिजल्ट 2024 में कक्षा दसवीं में 500/500 अंक प्राप्त कर प्रियांशी रावत ने टॉप किया था।