UP BED JEE 2025: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी 30 अप्रैल तक करें अप्लाई
- UP BED JEE 2025: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने का मौका अभी भी है। अगर आप ने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो आप अभी फटाफट आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

UP BED JEE 2025, यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने का मौका अभी भी है। 25 मार्च, 2025 तक आवेदन करने की अंतिम तिथि थी, जिसे बढ़ा दिया गया है। बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की ओर से परीक्षा फॉर्म के लिए रजिस्ट्रेशन करने की समय-सीमा बढ़ा दी गई है। यह समय-सीमा 30 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दी गई है। बिना किसी लेट फीस के इच्छुक उम्मीदवारों के पास अब 30 अप्रैल तक आवेदन करने का समय है। अगर आप ने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो आप तुरंत बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UP BEd JEE) की महत्वपूर्ण तारीखें-
नोटिफिकेशन तारीख- 6 फरवरी 2025
आवेदन शुरू होने की तिथि- 15 फरवरी 2025
आवेदन की अंतिम तिथि (बिना लेट फीस के)- 30 अप्रैल 2025
आवेदन की लास्ट डेट (लेट फीस के साथ)- 1 मई से 5 मई 2025
करेक्शन विंडो- 6 मई से 9 मई 2025 तक
एडमिट कार्ड लाइव तिथि- 25 मई 2025
यूपी बीएड जेईई 2025 प्रवेश परीक्षा तिथि- 1 जून 2025
UP BEd JEE 2025: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन करें-
1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए UP BEd JEE 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. अब आपको अपनी डिटेल्स डालकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
4. अब आपको यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा।
5. इसके बाद आपको जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।
6. इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म फीस को जमा करना होगा।
7. इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करना होगा।
8. इसके बाद अंत में एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट लेना न भूलें।
आवेदन फीस-
जनरल कैटेगरी- 1,400 रुपये, लेट फीस- 2,000 रुपये फीस
यूपी के एससी, एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार- 700 रुपये, लेट फीस 1,000 रुपये
अन्य राज्यों के एससी, एसटी उम्मीदवार- 1,400 रुपये, लेट फीस 2,000 रुपये
योग्यता -
- सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन।
2. एससी व एसटी - कम से कम 45 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन।
3. बीई या बीई है तो गणित, साइंस कोर विषय के साथ कम से कम 55 फीसदी अंक।
4. स्नातक अंतिम वर्ष के स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं।