यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के कई असफल अभ्यर्थियों में नाराजगी, योगी सरकार से कर रहे ये 2 मांग
- UP Police Result : नाराज अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं कि यूपी पुलिस भर्सती के भी अभ्यर्थियों का स्कोर कार्ड दिखाया जाए और सरकार प्रतीक्षा सूची का प्रावधान करे क्योंकि बहुत सी सीटें खाली रह जाएंगी।

UP Police Constable Result : यूपी पुलिस 60 हजार कांस्टेबल भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परिणाम घोषित होने के बाद कई असफल अभ्यर्थियों में नाराजगी है। बहुत से अभ्यर्थियों का कहना है कि उनका रॉ स्कोर कटऑफ से ऊपर बनता है लेकिन उनका नाम चयनितों की लिस्ट में नहीं है। ऐसे में मायूस उम्मीदवारों ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड से मांग की है कि वो सभी अभ्यर्थियों का नॉर्मलाइज्ड स्कोर कार्ड जारी करे। अभ्यर्थियों की दूसरी मांग यह है कि बहुत से चयनित अभ्यर्थी या तो मेडिकल में रिजेक्ट हो जाएंगे या फिर किसी और बेहतर भर्ती में चयनित होने के चलते मेडिकल में नहीं आएंगे। ऐसे में अभ्यर्थियों की वेटिंग लिस्ट भी जारी होनी चाहिए। वेटिंग लिस्ट के जरिए संभावित खाली पदों को भरा जाना चाहिए।
नाराज अभ्यर्थियों ने अपनी नाराजगी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जाहिर की है। वे यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड, यूपी सरकार और सीएम योगी को टैग कर मांग कर रहे हैं कि सभी अभ्यर्थियों का स्कोर कार्ड दिखाया जाए और सरकार प्रतीक्षा सूची का प्रावधान करे क्योंकि बहुत सी सीटें खाली रह जाएंगी।
हालांकि यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने नोटिफिकेशन में ही यह साफ कर दिया था कि वेटिंग लिस्ट जारी नहीं की जाएगी।
भर्ती बोर्ड ने सभी चयनित 60244 अभ्यर्थियों के नाम, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर की लिस्ट जारी की है। भर्ती परीक्षा में सामान्य वर्ग के कुल 12937 अभ्यर्थी, अन्य पिछड़ा वर्ग के 16264 पदों के सापेक्ष 32052 अभ्यर्थी, अनुसूचित जाति के 12650 पदों के सापेक्ष 14026 अभ्यर्थी व अनुसूचित जनजाति के 1204 पदों के सापेक्ष 1229 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। कुल 12048 महिला अभ्यर्थियों का भी चयन हुआ है। भर्ती में 4817441 युवाओं ने आवेदन किया था।
कटऑफ भी गया हाई
भर्ती बोर्ड के मुताबिक अनारक्षित पदों का कट ऑफ 225.75,आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों का 209.26,अन्य पिछड़ा वर्ग का 216.58,अनुसूचित जाति का 196.17 और अनुसूचित जनजाति का कट ऑफ 170.03 गया है। इसी तरह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित अभ्यर्थियों का कटऑफ 93.44, भूतपूर्व सैनिक का 114.44 और महिला अभ्यर्थियों का कटऑफ 212.11 गया है। यह भर्ती परीक्षा पिछले साल 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को सम्पन्न हुई थी। परीक्षा के बाद दस्तावेजों की जांच और शारीरिक मानक परीक्षण तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा हुई थी। इसमें सफल अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा में प्राप्त प्रसामान्यीकृत अंकों (नार्मलाइज स्कोर) के श्रेष्ठताक्रम एवं आरक्षण के लम्बवत एवं क्षैतिज नियमों के अनुसार अंतिम परिणाम जारी किया गया है।