UPMSP Up board exam 2025 on over 3 crore copies यूपी बोर्ड :साढ़े तीन करोड़ कॉपियों पर होगी परीक्षा, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़UPMSP Up board exam 2025 on over 3 crore copies

यूपी बोर्ड :साढ़े तीन करोड़ कॉपियों पर होगी परीक्षा

  • UPMSP Up board exam: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होगी। परीक्षा की तैयारी को मूर्तिरूप देने में बोर्ड अफसर जुट गए हैं। तकरीबन साढ़े तीन से पौने चार करोड़ उत्तर पुस्तिका पर बोर्ड परीक्षा होगी।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, प्रयागराज, कार्यालय संवाददाताSun, 24 Nov 2024 09:45 AM
share Share
Follow Us on
यूपी बोर्ड :साढ़े तीन करोड़ कॉपियों पर होगी परीक्षा

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होगी। परीक्षा की तैयारी को मूर्तिरूप देने में बोर्ड अफसर जुट गए हैं। तकरीबन साढ़े तीन से पौने चार करोड़ उत्तर पुस्तिका पर बोर्ड परीक्षा होगी।

परीक्षा में नकल पर अंकुश लगाने के लिए यूपी बोर्ड उत्तर पुस्तिकाओं पर बार कोड लगाने जा रहा है। इससे उत्तर पुस्तिकाओं की रेंडम चेकिंग की जा सकेगी। इस बार भी परीक्षार्थियों को रंगीन उत्तर पुस्तिकाएं मिलेंगी। उत्तर पुस्तिका के कवर पेज पर अंकित विवरण का रंग बदला गया है। इस परिवर्तन से पुरानी उत्तर पुस्तिका पर बाहर से लिखवाकर जमा कराने की गुंजाइश नहीं रहेगी। बोर्ड मुख्यालय की ओर से दिसंबर के प्रथम सप्ताह से जिलों को उत्तर पुस्तिका भेजी जाएगीं। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के लिए पंजीकृत 54,38,597 परीक्षार्थियों में से 28,90,454 छात्र और 25,24,065 छात्राएं हैं। हाईस्कूल में 27,41,674 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इंटर में 26,90,845 विद्यार्थी पंजीकृत हैं।

अपत्तियां निस्तारण के बाद बढ़ सकते हैं केंद्र

बोर्ड की ओर से 7657 केंद्रों पर परीक्षा कराने का प्रस्ताव जिलों को भेज दिया गया है। इसमें 940 राजकीय, 3512 सहायता प्राप्त (एडेड) के साथ ही 3205 वित्तविहीन कॉलेज शामिल हैं। जिला विद्यालय निरीक्षकों के स्तर से परीक्षा केंद्र पर आपत्तियों के निस्तारण के बाद केंद्रों की संख्या बढ़ सकती है।