UPPSC PCS Mains : यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा के आवेदन शुरू, 947 पदों पर होनी है भर्ती
- यूपीपीएससी पीसीएस 2024 मेन्स परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे है। 947 पदों के सापेक्ष सफल 15066 अभ्यर्थी 24 मार्च तक वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-2024 की प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों से मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे है। 947 पदों के सापेक्ष सफल 15066 अभ्यर्थी 24 मार्च तक वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन भरे आवेदन-पत्र को प्रिंट करके उसके साथ सभी संलग्नकों (प्रत्येक वर्ष की अंक तालिकाओं, उपाधियों तथा अन्य सभी दावों से संबंधित प्रमाण-पत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियां) सहित आयोग का पता लिखे लिफाफे में भरकर एक अप्रैल की शाम पांच बजे तक या उसके पहले पंजीकृत डाक द्वारा या व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अवश्य उपलब्ध करा दें।
अंतिम तिथि के बाद आवेदन-पत्र किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किए जाएंगे। 22 दिसंबर को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में पंजीकृत 576154 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 241359 शामिल हुए थे। आयोग ने सवा दो महीने बाद 28 फरवरी को पीसीएस-2024 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया था। मुख्य परीक्षा 29 जून से प्रस्तावित है।
छात्रों ने मांगी पीसीएस 2024 प्री की अंतिम उत्तरकुंजी
पीसीएस 2024 की प्रारम्भिक परीक्षा के परिणाम को लेकर प्रतियोगी छात्रों में असंतोष व्याप्त है। छात्रों ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को पत्र लिखकर उत्तरकुंजी, स्कोर कार्ड और कटऑफ जारी करने की मांग की है। छात्रों का कहना है कि 22 दिसम्बर को आयोजित परीक्षा का परिणाम 28 फरवरी को जारी किया गया। पीसीएस प्री के एक दर्जन से अधिक प्रश्नों पर आपत्ति की गई थी लेकिन आयोग ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि उन आपत्तियों पर क्या कार्यवाही की गई। इसके संबंध में किसी प्रकार की सार्वजनिक सूचना नहीं दी गई है जिसके कारण प्रश्नपत्र पर आपत्ति करने वाले छात्र निराश और आक्रोशित हैं। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी प्रशान्त पांडेय ने अध्यक्ष को भेजे पत्र में आग्रह किया है कि अविलम्ब अंतिम उत्तरकुंजी के साथ ही छात्रों के स्कोर कार्ड और कटऑफ जारी किए जाएं, जिससे छात्र अपना मूल्यांकन कर आगामी परीक्षा की तैयारी को और भी बेहतर तरीके से कर सकें।
प्रतियोगी छात्रों की मांग
1- पीसीएस प्री 2024 की अंतिम उत्तरकुंजी जारी की जाए
2- छात्रों की प्रारम्भिक परीक्षा का स्कोर कार्ड जारी हो
3- प्रारम्भिक परीक्षा परिणाम के तत्काल बाद कटऑफ जारी हो
4- गलत प्रश्न बनाने वाले विशेषज्ञों पर कठोर कार्यवाही करें