UPPSC RO ARO Exam : UP RO ARO Exam pattern changed no time for revision only one question paper UPPSC RO ARO Exam : यूपी आरओ एआरओ प्री परीक्षा बदले पैटर्न पर, यहां होगी मुश्किल, तैयारी कठिन, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPSC RO ARO Exam : UP RO ARO Exam pattern changed no time for revision only one question paper

UPPSC RO ARO Exam : यूपी आरओ एआरओ प्री परीक्षा बदले पैटर्न पर, यहां होगी मुश्किल, तैयारी कठिन

  • UPPSC RO ARO Exam : यूपी आरओ एआरओ प्री परीक्षा पहले एक दिन में दो सत्रों में होती थी। दो सत्रों में 3 घंटे का गैप होता था। उसमें रिवीजन हो जाती थी। अब दोनों सत्रों का एक ही प्रश्न पत्र होगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 March 2025 08:09 AM
share Share
Follow Us on
UPPSC RO ARO Exam : यूपी आरओ एआरओ प्री परीक्षा बदले पैटर्न पर, यहां होगी मुश्किल, तैयारी कठिन

UPPSC RO ARO Exam : यूपीपीएससी समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) 2023 की प्रारंभिक परीक्षा एक दिन और एक ही पाली में कराने के उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के निर्णय के बाद प्रतियोगी छात्रों ने राहत की सांस ली है। आयोग ने 11 फरवरी 2024 को प्रारंभिक परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद 30 सितंबर को प्रारंभिक परीक्षा के पैटर्न में बदलाव कर दिया था। 11 नवंबर 2024 से आंदोलन शुरू हुआ तो अब तक छात्र असमंजस की स्थिति में थे। बुधवार को आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 27 जुलाई को एक दिन और एक पाली में कराने के फैसले के बाद छात्र अब फिर से तैयारी में जुट गए हैं। पाठ्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आरओ/एआरओ के 411 पदों के लिए 10,76,004 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

आरओ एआरओ प्री परीक्षा पहले एक दिन में दो सत्रों में होती थी। दो सत्रों में परीक्षा होने से अभ्यर्थियों को दूसरे सत्र की परीक्षा के सिलेबस का रिवीजन का मौका मिल जाता था। दोनों सत्रों के बीच 3 घंटे का गैप होता था। इसमें रिवीजन हो जाती थी। लेकिन अब दोनों सत्रों के प्रश्नपत्रों की परीक्षा एक साथ होगी। अब केवल एक प्रश्न पत्र होगा। परीक्षा तीन घंटे की होगी। एक ही पेपर में सामान्य अध्ययन और सामान्य हिंदी के प्रश्न होंगे। प्रश्न पत्र का नाम सामान्य अध्ययन एवं सामान्य हिंदी (सामान्य शब्द ज्ञान एवं व्याकरण) होगा और इसमें मल्टीपल चॉइस के प्रश्न होंगे। पेपर में 200 प्रश्न होंगे जिसमें 140 सामान्य अध्ययन व 60 सामान्य हिंदी के होंगे।

ये भी पढ़ें:आरओ/एआरओ प्री एक दिन में कराने के निर्णय पर जश्न

सम्मिलित राज्य कृषि सेवा मुख्य परीक्षा 23 से

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने बुधवार को सम्मिलित राज्य कृषि सेवा मुख्य परीक्षा-2024 का कार्यक्रम जारी कर दिया है। यह परीक्षा 23 से 26 मार्च के मध्य लखनऊ स्थित लोक सेवा आयोग कार्यालय में दो पालियों में होगी। आयोग ने विद्यार्थियों का प्रवेश पत्र वेबसाइट पर जारी कर दिया है। प्रथम पाली सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को तय समय से 1.30 घंटे पहले केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा और परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।