आरओ/एआरओ प्री एक दिन में कराने के निर्णय पर मनाया जश्न
Prayagraj News - प्रयागराज में, प्रतियोगी छात्रों ने आरओ/एआरओ 2023 प्रारंभिक परीक्षा के एक दिन और एक पाली में आयोजन के फैसले पर जश्न मनाया। छात्रों ने आंदोलन का नेतृत्व करने वाले आशुतोष पांडेय को माला पहनाकर खुशी...
प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। आरओ/एआरओ 2023 प्रारंभिक परीक्षा एक दिन और एक पाली में कराने के उतर प्रदेश लोक सेवा आयोग के फैसले पर प्रतियोगी छात्रों ने गुरुवार को जश्न मनाया। दोपहर बाद तक तकरीबन चार बजे लगभग दो दर्जन छात्र आयोग के सामने उसी स्थान पर एकत्र हुए जहां पीसीएस और आरओ/एआरओ की प्रारंभिक परीक्षाओं में मानकीकरण (नॉर्मलाइजेशन) के खिलाफ आंदोलन 11 नवंबर से आंदोलन शुरू किया था।
प्रतियोगी छात्रों ने आंदोलन का नेतृत्व करने वाले और 14 नवंबर को सुबह आठ बजे उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के गेट नंबर दो के सामने से हिरासत में लिए गए आशुतोष पांडेय को माला पहनाकर खुशी मनाई। हालांकि इसी बीच पुलिसकर्मी पहुंच गए और वहां से छात्रों को यह कहते हुए हटा दिया कि जश्न मनाने की फोटो वायरल नहीं होनी चाहिए।
उसके बाद छात्र आजाद पार्क पहुंचे और फूलों की होली खेलकर नवंबर के आंदोलन की जीत का जश्न मनाया। जश्न मनाने वालों में आशुतोष पांडेय, अनुपम, उदय सिंह, आलोक त्रिपाठी, दिवाकर, शिवम, देवेंद्र, अभिषेक, विवेक, धीरज आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।