Big success for the force 64 Naxalites surrendered in Telangana they were active in these Chhattisgarh districts फोर्स को बड़ी सफलता, तेलंगाना में 64 नक्सलियों का सरेंडर, छत्तीसगढ़ के इन जिलों में थे एक्टिव, Chhattisgarh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Big success for the force 64 Naxalites surrendered in Telangana they were active in these Chhattisgarh districts

फोर्स को बड़ी सफलता, तेलंगाना में 64 नक्सलियों का सरेंडर, छत्तीसगढ़ के इन जिलों में थे एक्टिव

  • छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य में इतनी बड़ी संख्या में माओवादियों के सरेंडर से नक्सल संगठन को बड़ा झटका लगा है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, जगदलपुरSat, 15 March 2025 09:40 PM
share Share
Follow Us on
फोर्स को बड़ी सफलता, तेलंगाना में 64 नक्सलियों का सरेंडर, छत्तीसगढ़ के इन जिलों में थे एक्टिव

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे जमीनी अभियान और नक्सलियों के सरेंडर जैसी बयार पड़ोसी राज्य तेलंगाना में बहने लगी है। वहां एकसाथ 64 नक्सलियों ने हथियार डाल दिए। हिंसा का रास्ता छोड़ सरेंडर कर मुख्य धारा में लौट आए। ये सभी नक्सली छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के सुकमा एवं बीजापुर जिलों में सक्रिय रहे हैं। फोर्स के बढ़ते दबाव के कारण नक्सली बैकपुट पर है। छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य में इतनी बड़ी संख्या में माओवादियों के सरेंडर से नक्सल संगठन को बड़ा झटका लगा है।

तेलंगाना में पुलिस मुख्यालय के ऑपरेशन कार्यक्रम हिस्से के रूप में मल्टी ज़ोन -1 आईजीपी चंद्रशेखर रेड्डी के सामने 64 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। ये सभी नक्सली छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा जिलों की अलग अलग नक्सली बटालियनों के सदस्य रहे हैं। इनमें कई बड़े नक्सली कैडर के हैं। यह सभी नक्सली कई बड़ी वारदातों में भी शामिल रहे हैं। माओवादी पार्टी के नाम पर आदिवासी क्षेत्रों के विकास के लिए तेलंगाना में पिछले तीन महीनों में 122 माओवादी सदस्यों ने आत्मसमर्पण कर चुके है। आत्मसमर्पण करने वाले 64 नक्सलियों में डीवीसीएम, एसीएम, मिलीशिया सदस्य, पार्टी सदस्य, पीपीसीएम सहित 16 महिलाएं शामिल हैं। इन आत्मसमर्पित नक्सलियों को 25- 25 हजार नकद प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। इस दौरान रेंज के आईजी चंद्रशेखर रेड्डी , एसपी रोहित राज सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

बता दें कि मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को खत्म करने की डेड लाइन तय की गई है। एक दिन पहले बस्तर संभाग में 17 नक्सलियों ने सरेंडर किया था। फोर्स द्वारा नक्सलियों की मांद में घुसकर आपरेशन जलाया जा रहा है, जिससे नक्सली घबराए हुए हैं। पुलिस एनकाउंटर से बचने नक्सली सुरक्षित ठिकाना तलाश रहे हैं।

सुकमा में 2 नक्सली सप्लायर गिरफ्तार

इधर बस्तर संभाग के सुकमा जिले में तेलंगाना स्टेट कमेटी और पीएलजीए बटालियन नंबर-1 के सप्लायर सहित दो नक्सलियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गिरफ्तार नक्सली सप्लायर मुचाकी सुरेश तेलंगाना स्टेट कमेटी एवं पीएलजीए बटालियन नंबर-1 के नक्सलियों के लिये रशद और दैनिक उपयोगी सामाग्रियों की सप्लाई का कार्य करता था। गिरफ्तार नक्सली सुरक्षा बलों की गतिविधियों पर रेकी कर नक्सलियों को सूचना देना, सुरक्षा बलों के आने-जाने वाले मार्गो पर आईईडी, स्पाईक लगाने, मार्गो को खोदकर अवरूद्ध करना आदि घटनाओं में शामिल रहे हैं। गिरफ्तार नक्सली सीमावर्ती जिला बीजापुर के है निवासी हैं। सुकमा जिले में वरिष्ठ अधिकारियों के अभियान के दौरान के कुंदेड़ जंगल के पास 1 नक्सल सप्लायर मुचाकी सुरेश पिता मुचाकी निवासी मलेंमपेंटा बीजापुर और डोडीतुमनार मिलिशिया सदस्य पुनेम हिड़मा बीजापुर को पकड़ा गया। इन दोनों के खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

(रिपोर्ट संदीप दीवान)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।