Chhattisgarh Bijapur Naxalites planted 5 ieds security forces failed plan full details बीजापुर में फिट किए थे पांच IED, सुरक्षाबलों ने नक्सलियों का प्लान फेल कर दिया, Chhattisgarh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Chhattisgarh Bijapur Naxalites planted 5 ieds security forces failed plan full details

बीजापुर में फिट किए थे पांच IED, सुरक्षाबलों ने नक्सलियों का प्लान फेल कर दिया

  • छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सोमवार को पुलिस ने नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए लगाए गए पांच इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किए गए हैं।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, बीजापुरMon, 14 April 2025 05:08 PM
share Share
Follow Us on
बीजापुर में फिट किए थे पांच IED, सुरक्षाबलों ने नक्सलियों का प्लान फेल कर दिया

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सोमवार को पुलिस ने नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए लगाए गए पांच इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किए गए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAAF) और स्थानीय पुलिस की एक संयुक्त टीम ने मनकेली गांव के पास एक कच्ची सड़क पर इलाके में दबदबा बनाने और बारूदी सुरंग हटाने के अभियान के दौरान इन आईईडी का पता लगाया है।

उन्होंने बताया कि 2-2 किलोग्राम के तीन आईईडी बीयर की बोतलों में पैक किए गए थे,जबकि 3 किलोग्राम से 5 किलोग्राम वजन के दो उपकरण स्टील के टिफिन बॉक्स में पैक किए गए थे। उन्होंने कहा,"आईईडी में कमांड स्विच मैकेनिज्म का इस्तेमाल किया गया था,जिन्हें जमीन के नीचे 3 मीटर से 5 मीटर की दूरी पर एक के बाद एक लगाया गया था।

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि यह सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए लगाया गया था। बरामदगी से एक बड़ी त्रासदी टल गई। माओवादी अक्सर बीजापुर सहित सात जिलों वाले बस्तर क्षेत्र के अंदरूनी इलाकों में गश्त के दौरान सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए जंगलों में सड़कों और कच्ची पटरियों के किनारे आईईडी लगाते हैं। पुलिस ने बताया कि अतीत में, नागरिक अक्सर ऐसे जाल का शिकार हुए हैं। 6 जनवरी को,नक्सलियों ने बीजापुर जिले में एक शक्तिशाली आईईडी से एक वाहन को उड़ा दिया था, जिसमें आठ पुलिसकर्मी और उनका नागरिक चालक मारा गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।