नक्सलवाद अंतिम सांस ले रहा है; बीजापुर में 8 नक्सलियों को ढेर करने पर CM विष्णु देव ने किया जवानों को सैल्यूट
- बीजापुर में हुई मुठभेड़ पर सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि मुठभेड़ में 8 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। मैं अपनी सेनाओं को उनकी बहादुरी के लिए सलाम करता हूं। पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का 21 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को समाप्त करने का संकल्प पूरा होने वाला है।

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आज सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने मुठभेड़ में 8 नक्सलियों को मार गिराया है। इस घटना के बाद प्रदेश के सीएम विष्णु देव साय ने सुरक्षाबलों की पीठ थपथपाई है। सीएम ने कहा कि मैं इस बहादुरी के लिए उन्हें सलाम करता हूं। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद अपनी अंतिम सांस ले रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि 21 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को समाप्त करने का संकल्प पूरा होने वाला है।
नक्सलियों को किया ढेर, सीएम ने सेना को किया सैल्यूट
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालुर में हुए नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच हुए एनकाउंटर पर कहा कि मुठभेड़ में 8 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। मैं अपनी सेनाओं को उनकी बहादुरी के लिए सलाम करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का 21 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को समाप्त करने का संकल्प पूरा होने वाला है,नक्सलवाद अपनी अंतिम सांस ले रहा है।
सुबह शुरू हो गई थी मुठभेड़
सुबह के वक्त ही बीजापुर जिले के गंगालुर में नक्सलियों के मूवमेंट पर रखी जा रही थी। एक सीनियर पुलिस अधिकरी के अनुसार, सुबह करीब 8:30 बजे गंगालूर थाना क्षेत्र के जंगल में यह मुठभेड़ शुरू हुई थी। सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम आज नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। उसी दौरान उनकी नक्सलियों से मुठभेड़ हुई जिसमें 8 को अपनी जान गंवानी पड़ी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।