नवरात्र पर छत्तीसगढ़ के 3 लाख परिवारों को PM ने दी नए घर की चाबी,बोले-ये पुण्य का काम
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पहुंचे हैं। यहां उन्होंने कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उद्घाटन किया। इसी कड़ी में पीएम ने प्रदेश के 3 लाख गरीब परिवारों को नए घर की चाबी भी दी। उन्होंने कहा कि नववर्ष और नवरात्र के पावन दिन ये 3 लाख परिवार अपने नए घर में प्रवेश कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पहुंचे। यहां उन्होंने कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उद्घाटन किया। इसी कड़ी में पीएम ने प्रदेश के 3 लाख गरीब परिवारों को नए घर की चाबी भी दी। उन्होंने कहा कि नववर्ष और नवरात्र के पावन दिन ये 3 लाख परिवार अपने नए घर में प्रवेश कर रहे हैं। उन्होंने जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह सब इसलिए मुमकिन हुआ क्योंकि आपने मोदी की गारंटी पर भरोसा किया।
3 लाख गरीब परिवारों को नए घर की चाबी पकड़ाते हुए कहा कि आज नवरात्रि के पावन दिन,छत्तीसगढ़ के 3 लाख गरीब परिवार अपने नए घरों में प्रवेश कर रहे हैं। मैं इन सभी परिवारों को एक नए जीवन के लिए शुभकामनाएं देता हूं। यह आप सभी के कारण ही संभव हो पाया है कि इन गरीब परिवारों के सिर पर एक पक्की छत बनी है; मैं यह इसलिए कह रहा हूं क्योंकि आपने मोदी की गारंटी पर भरोसा किया। उन्होंने आगे कहा कि मैंने मंच पर आने से पहले पीएम आवास योजना(ग्रामीण) के लाभार्थियों से बात भी की थी। उनके चेहरे पर एक अलग ही खुशी दिखाई पड़ रही थी। एक मां का आनंद तो देखते ही बन रहा था।
पीएम ने आगे कहा कि थोड़ी देर पहले 33,700 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। इसमें गरीबों के घर,स्कूल,रोड,रेल, बिजली, गैस की पाइपलाइन। ये सारे प्रोजेक्ट्स छत्तीसगढ़ के लोगों को सुविधाएं देने वाली है। आप सभी को इस विकास कार्य के लिए बहुत-बहुत बधाई। मोदी ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ को राज्य बने 25 साल हो रहे हैं। ये वर्ष छत्तीसगढ़ का रजत जयंती वर्ष है और संयोग से यह साल अटल जी का जन्म शताब्दी वर्ष भी है। छत्तीसगढ़ सरकार 2025 को अटल निर्माण वर्ष के रूप में मना रही है। हमारा संकल्प है-हमने बनाया है,हम ही संवारेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।