Ration supplier to key Maoist units, two Naxalite held in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में दो नक्सली गिरफ्तार, इनमें से एक करता था माओवादियों की प्रमुख यूनिट के लिए खास इंतजाम, Chhattisgarh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Ration supplier to key Maoist units, two Naxalite held in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में दो नक्सली गिरफ्तार, इनमें से एक करता था माओवादियों की प्रमुख यूनिट के लिए खास इंतजाम

  • गिरफ्तार नक्सलियों में से एक, तेलंगाना स्टेट कमेटी और पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) बटालियन नंबर एक के सदस्यों को राशन और दैनिक उपयोग के अन्य सामानों की आपूर्ति करता था।

Sourabh Jain भाषा, सुकमा, छत्तीसगढ़Sat, 15 March 2025 05:38 PM
share Share
Follow Us on
छत्तीसगढ़ में दो नक्सली गिरफ्तार, इनमें से एक करता था माओवादियों की प्रमुख यूनिट के लिए खास इंतजाम

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को हाल ही में उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब उन्होंने दो नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया। इस बारे में पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को जानकारी दी और बताया कि नक्सलियों को राशन की आपूर्ति करने वाले मुचाकी सुरेश (28) और एक अन्य नक्सली पुनेम हिड़मा (25) को गुरुवार को जगरगुंडा थाना क्षेत्र के कुंदेड़ गांव के जंगल से पकड़ा गया।

अधिकारियों के मुताबिक, जगरगुंडा थाना क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर 13 मार्च को जगरगुंडा थाना से जिला बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संयुक्त दल को कुंदेड़ गांव की ओर रवाना किया गया था। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारियों ने बताया गिरफ्तार नक्सलियों में से मुचाकी सुरेश नक्सलियों की तेलंगाना स्टेट कमेटी और पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) बटालियन नंबर एक के सदस्यों को राशन और दैनिक उपयोग के अन्य सामानों की आपूर्ति करता था। पीएलजीए प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की सशस्त्र इकाई है।

उन्होंने बताया कि दोनों नक्सली कथित तौर पर सुरक्षाबलों की आवाजाही की टोह लेने, जवानों की ओर से इस्तेमाल किए जाने वाले मार्गों पर बारूदी सुरंग और लोहे की कीलें लगाने तथा सड़कें खोदने में भी शामिल थे।

अधिकारियों के मुताबिक, मुचाकी सुरेश और पुनेम हिड़मा पर पिछले साल पुवर्ती गांव में सुरक्षाबलों के शिविर पर गोलीबारी के सिलसिले में भी मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।