Two Naxalites with Rs 2 lakh bounty surrender in Bijapur of Chhattisgarh छत्तीसगढ़ के बीजापुर में दो नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, जानिए कितना इनाम रखा था सरकार ने इन पर, Chhattisgarh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Two Naxalites with Rs 2 lakh bounty surrender in Bijapur of Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में दो नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, जानिए कितना इनाम रखा था सरकार ने इन पर

  • पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुखराम प्रतिबंधित माओवादी संगठन की गंगालूर एरिया कमेटी पार्टी का सदस्य है और पंडरू, बुरजी रिवोल्यूशनरी पार्टी कमेटी (आरपीसी) के तहत जनताना सरकार का प्रमुख है।

Sourabh Jain भाषा, बीजापुर, छत्तीसगढ़Sat, 8 March 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में दो नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, जानिए कितना इनाम रखा था सरकार ने इन पर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में दो इनामी नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में सक्रिय दो नक्सलियों सुखराम फरसीक और पंडरू फरसीक ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुखराम प्रतिबंधित माओवादी संगठन की गंगालूर एरिया कमेटी पार्टी का सदस्य है और पंडरू, बुरजी रिवोल्यूशनरी पार्टी कमेटी (आरपीसी) के तहत जनताना सरकार का प्रमुख है। दोनों नक्सलियों के सिर पर एक-एक लाख रुपए का इनाम है।

अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने राज्य शासन की नक्सल उन्मूलन नीति और निया नेल्लानार (आपका अच्छा गांव) योजना से प्रभावित होकर तथा माओवादियों की क्रूर विचारधारा से तंग आकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी कई नक्सली वारदातों में शामिल रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने पर नक्सलियों को 25-25 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की गई है। साथ ही इन्हें राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत मिलने वाली सुविधाओं का भी लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जिले में अब तक कुल 48 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।