Australia cleared the way for Team India IND will reach the top 2 after defeat Sri Lanka in Womens T20 World Cup Match ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम इंडिया के लिए रास्ता साफ, श्रीलंका को हराते ही टॉप 2 में आजाएगी हरमन की टीम, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Australia cleared the way for Team India IND will reach the top 2 after defeat Sri Lanka in Womens T20 World Cup Match

ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम इंडिया के लिए रास्ता साफ, श्रीलंका को हराते ही टॉप 2 में आजाएगी हरमन की टीम

  • ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के लिए रास्ता साफ कर दिया है। न्यूजीलैंड को धूल चटाकर ऑस्ट्रेलिया ने भारत की मुश्किलें आसान कर दी है। भारत अब श्रीलंका को हराते ही टॉप 2 में पहुंच जाएगा।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 9 Oct 2024 05:35 AM
share Share
Follow Us on
ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम इंडिया के लिए रास्ता साफ, श्रीलंका को हराते ही टॉप 2 में आजाएगी हरमन की टीम

भारतीय टीम इस समय आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप ए की पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। पांच टीमों वाले इस ग्रुप में भले ही टीम इंडिया चौथे स्थान पर है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की जीत ने भारत के लिए आगे बढ़ने का रास्ता साफ कर दिया है। भारतीय टीम आज यानी 9 अक्टूबर को दुबई में खेले जाने वाले मैच में अगर श्रीलंका को हरा देती है तो सीधे टॉप 2 में पहुंच जाएगी, क्योंकि इस समय सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के ही खाते में 4 अंक हैं। पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और भारत के खाते में 2-2 अंक हैं। वहीं, श्रीलंका की टीम का अभी खाता नहीं खुला है।

श्रीलंका की टीम को अगर आज होने वाले मैच में हार मिलती है तो टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी, क्योंकि इस मुकाबले के बाद सिर्फ एक ही मैच श्रीलंका का बचेगा, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा। ऑस्ट्रेलिया ने बेहतर नेट रन रेट के साथ टॉप पोजिशन हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया अगर बाकी बचे दो मुकाबलों में से एक और मुकाबला जीत जाती है तो आसानी से सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई कर जाएगी। हालांकि, टीम इंडिया का एक जीत से फिलहाल कुछ होने वाला नहीं है। हां, अगल हरमन एंड कंपनी ने श्रीलंका के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की तो फिर टॉप 2 में बने रहने के चांस बनेंगे।

 

ये भी पढ़ें:लौटकर गाली देने वाला तो...हार्दिक पांड्या की 2 मोटिवेशनल पोस्ट में क्या है रहस्य

वहीं, अगर बात ग्रुप बी की करें तो वहां इंग्लैंड ने शीर्ष स्थान हासिल किया है। टीम दो में से दो मैच जीत चुकी है। वहीं, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश ने 1-1 मुकाबला जीता है। साउथ अफ्रीका के पास भी ग्रुप बी में टॉप 2 में पहुंचने का मौका है। टीम इस समय तीसरे स्थान पर है। अगर आज स्कॉटलैंड को साउथ अफ्रीका ने हरा दिया तो टीम चार अंकों के साथ दूसरे या पहले स्थान पर पहुंच जाएगी, क्योंकि इंग्लैंड का नेट रन रेट उतना बेहतर नहीं है। ऑस्ट्रेलिया वर्सेस न्यूजीलैंड मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने 148 रन बनाए थे। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 88 रन पर बनाकर ढेर हो गई और मुकाबला 60 रनों से हार गई।