Champions Trophy Rachin Ravindra Breaks Many World records with Century vs South Africa शतक के साथ रचिन रविंद्र ने कर दी रिकॉर्ड्स की बरसात, यह भारतीय दिग्गज भी छूट गया पीछे, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Champions Trophy Rachin Ravindra Breaks Many World records with Century vs South Africa

शतक के साथ रचिन रविंद्र ने कर दी रिकॉर्ड्स की बरसात, यह भारतीय दिग्गज भी छूट गया पीछे

  • Rachin Ravindra: चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में रचिन रविंद्र ने शानदार शतक लगाया। इसके साथ ही उन्होंने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में उनकी इस शतकीय पारी के दौरान कई कीर्तिमान ध्वस्त हो गए।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 5 March 2025 07:07 PM
share Share
Follow Us on
शतक के साथ रचिन रविंद्र ने कर दी रिकॉर्ड्स की बरसात, यह भारतीय दिग्गज भी छूट गया पीछे

Rachin Ravindra: चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में रचिन रविंद्र ने शानदार शतक लगाया। इसके साथ ही उन्होंने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में उनकी इस शतकीय पारी के दौरान कई कीर्तिमान ध्वस्त हो गए। रचिन ने 101 गेदों में 108 रनों की पारी खेली। इस शतक के साथ ही वह एकमात्र ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिसने अपने शुरुआती पांचों शतक आईसीसी वनडे प्रतियोगिता में लगाए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के धाकड़ ओपनर शिखर धवन के नाम पर था। रचिन रविंद्र ने 2023 के वनडे वर्ल्डकप में तीन शतक लगाए थे। उन्होंने मात्र 13 पारियों में ही यह पांच शतक लगाए हैं जो शिखर धवन की तुलना में दो पारी कम है।

चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरा शतक
चैंपियंस ट्रॉफी में यह रचिन रविंद्र का दूसरा शतक था। वह घायल होने के चलते पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच नहीं खेल पाए थे। लेकिन अगले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 112 रनों की पारी खेली। यह चैंपियंस ट्रॉफी में उनका डेब्यू मैच भी था। हालांकि भारत के खिलाफ रचिन मात्र छह रन बनाकर आउट हो गए थे। लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने धमाकेदार ढंग से वापसी की।

ये भी पढ़ें:LIVE: SA की पारी शुरू, बावुमा और रिकल्टन मैदान में; सामने पहाड़ सा लक्ष्य
ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी खत्म भी नहीं, नप गए इतने कप्तान; एक तो टीम से ही हो गया बाहर

पहले कीवी बल्लेबाज
इसके साथ ही एक ही चैंपियंस ट्रॉफी संस्करण में एक से अधिक शतक लगाने वाले रचिन पहले कीवी बल्लेबाज बन गए हैं। क्रिस गेल ने 2006 में चैंपियंस ट्रॉफी में तीन शतक लगाए थे, जो सबसे ज्यादा हैं। इसके अलावा सौरव गांगुली, सईद अनवर (2000), हर्शल गिब्स (2002), उपुल थरंगा (2006), शेन वॉटसन (2009), शिखर धवन (2013) ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इस टूर्नामेंट के एक ही संस्करण में एक से ज्यादा शतक लगाए हैं।

सबसे कम पारियों में रिकॉर्ड
रचिन रविंद्र ने अपने इस शतक के साथ एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह सबसे कम पारियों में पांच शतक बनाने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे बल्लेबाज बन चुके हैं। इससे पहले डेवोन कॉन्वे ने 22 पारियों में पांच शतक बनाए थे। वहीं, रचिन को यहां तक पहुंचने में 28 पारियां खेलनी पड़ी हैं। डैरेल मिचेल ने 30, केन विलियमस ने 56 और नाथन एस्टल ने 64 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था। मात्र 25 साल, 107 दिन की उम्र में रचिन न्यूजीलैंड के दूसरे युवा बल्लेबाज बन चुके हैं, जिसने पांच एकदिवसीय शतक लगाए हैं। केन विलियमसन ने 24 साल 165 दिन की उम्र में यह कारनामा कर दिखाया था।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |