चैंपियंस ट्रॉफी खत्म भी नहीं, नप गए इतने कप्तान; एक तो टीम से ही हो गया बाहर
- आईसीसी टूर्नामेंट्स के बाद अक्सर कुछ खिलाड़ियों पर तलवार लटकने लगती है। यह परंपरा इस साल चैंपियंस ट्रॉफी में भी जारी है। अभी यह टूर्नामेंट खत्म भी नहीं हुआ है और तीन टीमों के कप्तानों की कप्तानी चली गई।

आईसीसी टूर्नामेंट्स के बाद अक्सर कुछ खिलाड़ियों पर तलवार लटकने लगती है। यह परंपरा इस साल चैंपियंस ट्रॉफी में भी जारी है। अभी यह टूर्नामेंट खत्म भी नहीं हुआ है और तीन टीमों के कप्तानों की कप्तानी चली गई। इसमें एक कप्तान तो ऐसा है कि जिसे उसके देश ने टीम से ही बाहर कर दिया। वहीं, दो अन्य भी अपने देश के दिग्गज खिलाड़ी हैं, जिनमें से एक को वनडे छोड़ने का ही फैसला करना पड़ा।
रिजवान पर गिरी गाज
चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले सभी टीमों के कप्तानों ने दम भरा था। सभी का अरमान था कि वह अपनी कप्तानी में एक आईसीसी ट्रॉफी जीतेंगे। लेकिन टूर्नामेंट का आखिरी पड़ाव आते-आते पता चला कि यह अपनी कप्तानी ही नहीं बचा पाए। सबसे बड़ी गाज तो पाकिस्तान के कप्तान रहे मोहम्मद रिजवान के ऊपर गिरी है। चैंपियंस ट्रॉफी का होस्ट पाकिस्तान ही है। ऐसे में सभी की नजर थी कि रिजवान की कप्तानी में उनकी टीम कैसा प्रदर्शन करती है। लेकिन पाकिस्तान के लिए टूर्नामेंट काफी निराशाजनक रहा। न तो उनकी टीम चली और न ही रिजवान की कप्तानी चली। आखिर में पाकिस्तान बोर्ड ने रिजवान पर कड़ा फैसला लिया है। फिलहाल उनकी वनडे की कप्तानी तो बच गई है। लेकिन टी20 में वह कप्तानी के साथ-साथ टीम में जगह भी गंवा बैठे हैं।
जॉस बटलर की निराशा
इंग्लैंड की टीम भी काफी उम्मीदों के साथ चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पहुंची थी। हालांकि जॉस बटलर की कप्तानी पहले से ही सवालों के घेरे में थी। लेकिन उम्मीद थी कि चैंपियंस ट्रॉफी से उनकी किस्मत बदल जाए। हालांकि ऐसा कुछ हुआ नहीं। इंग्लैंड की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ भी जब मैच हार गई तो बटलर ने कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया। बतौर कप्तान उनका आखिरी मुकाबला भी यादगार नहीं बन पाया और आखिर में वह निराशाजनक अंदाज में टीम का साथ छोड़ गए।
स्मिथ का चौंकाने वाला फैसला
स्टीव स्मिथ की बात करें तो वह फुलटाइम कप्तान नहीं थे। पैट कमिंस की अनुपस्थिति में उन्होंने टीम की बागडोर संभाली थी। अपने अनुभव से स्मिथ ने टीम का बढ़िया नेतृत्व किया था। वेस्ट इंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने उनकी ही कप्तानी में क्लीन स्वीप किया था। चैंपियंस ट्रॉफी में भी स्मिथ कंगारुओं को सेमीफाइनल तक लेकर आए थे। लेकिन भारत के खिलाफ उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद स्टीव स्मिथ ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए वनडे क्रिकेट से ही संन्यास का ऐलान कर दिया। वह टी20 टीम से पहले ही बाहर हैं और आसार हैं कि वह अब केवल टेस्ट में ही खेलेंगे।