England Overtakes India To created the record of winning the most matches in the history of WTC इंग्लैंड ने बनाया WTC के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड, भारत को पछाड़ बना नंबर-1, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़England Overtakes India To created the record of winning the most matches in the history of WTC

इंग्लैंड ने बनाया WTC के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड, भारत को पछाड़ बना नंबर-1

  • टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कुल 53 मैच खेले हैं जिसमें 31 में उन्हें जीत तो 17 में हार मिली है। इस दौरान भारत के 5 मुकाबले ड्रॉ रहे।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 9 Dec 2024 06:22 AM
share Share
Follow Us on
इंग्लैंड ने बनाया WTC के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड, भारत को पछाड़ बना नंबर-1

बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम भले ही आज तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एक भी बार जगह नहीं बना पाई हो, मगर इंग्लिश टीम ने रविवार, 8 दिसंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज कर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इंग्लैंड इस जीत के साथ डब्ल्यूटीसी के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई है। जी हां, इस मामले में उन्होंने भारत को पछाड़ा है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को रविवार को ही ऑस्ट्रेलिया के हाथों पिंक बॉल टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें:SA लेगा भारत की हार का बदला! AUS से एक दिन में छिन सकती है WTC की बादशाहत

इंग्लैंड ने अभी तक डब्ल्यूटीसी के इतिहास में खेले 64 में से 32 मैच जीते हैं, वहीं इस दौरान उन्हें 24 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और 8 मैच ड्र रहे हैं।

वहीं बात भारत की करें तो, टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कुल 53 मैच खेले हैं जिसमें 31 में उन्हें जीत तो 17 में हार मिली है। इस दौरान भारत के 5 मुकाबले ड्रॉ रहे।

ये भी पढ़ें:फ्लॉप हुए विराट कोहली की तारीफ क्यों कर रहे गावस्कर, वजह जान आप भी करेंगे सलाम

इंग्लैंड और भारत के अलावा अभी तक कोई टीम डब्ल्यूटीसी में 30 या उससे अधिक मैच नहीं जीत पाई है। लिस्ट में तीसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया है जिनके खाते में 29 जीत है। वहीं न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका 18-18 जीत के साथ उनके पीछे है।

डब्ल्यूटीसी में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें-

टीमजीत
इंग्लैंड32
भारत31
ऑस्ट्रेलिया29
न्यूजीलैंड18
साउथ अफ्रीका18
पाकिस्तान12
श्रीलंका12
वेस्टइंडीज9
बांग्लादेश5

साउथ अफ्रीका के पास न्यूजीलैंड से आगे निकलने का मौका-

साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट जारी है। अगर अफ्रीकी टीम इस मुकाबले में भी मेहमानों को धूल चटाने में कामयाब रहती है तो वह इस लिस्ट में न्यूजीलैंड से आगे निकल जाएगी। वहीं अगर श्रीलंका जीतता है तो वह पाकिस्तान को पछाड़ देगा।