Gary Kirsten accused of making breaches in contract by PCB chairman गैरी कर्स्टन के इस्तीफे के बाद पीसीबी मुखिया ने लगाए ये आरोप, बोले- उन्होंने अनुबंध तोड़कर..., Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Gary Kirsten accused of making breaches in contract by PCB chairman

गैरी कर्स्टन के इस्तीफे के बाद पीसीबी मुखिया ने लगाए ये आरोप, बोले- उन्होंने अनुबंध तोड़कर...

पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा कि साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन ने पाकिस्तान के लिमिटेड ओवर के मुख्य कोच के रूप में अपना कार्यकाल समाप्त कर बोर्ड के साथ अनुबंध का उल्लंघन किया है।

भाषा कराचीThu, 31 Oct 2024 08:52 AM
share Share
Follow Us on
गैरी कर्स्टन के इस्तीफे के बाद पीसीबी मुखिया ने लगाए ये आरोप, बोले- उन्होंने अनुबंध तोड़कर...

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा कि साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन ने पाकिस्तान के लिमिटेड ओवर के मुख्य कोच के रूप में अपना कार्यकाल समाप्त कर बोर्ड के साथ अनुबंध का उल्लंघन किया है। ऐसा समझा जाता है कि भारत को 2011 में वनडे वर्ल्ड कप चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले दक्षिण अफ्रीका के इस कोच ने चयन मामलों में उनके अधिकार खत्म करने को लेकर पीसीबी के साथ अनबन के बाद इस्तीफा दे दिया। कर्स्टन ने हालांकि अब तब इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है। नकवी ने कहा कि कर्स्टन ने बोर्ड के साथ अनुबंध खत्म किया है।

ये भी पढ़ें:SA ने BAN के खिलाफ की छक्कों की बरसात, टूटते-टूटते बचा भारत का रिकॉर्ड

उन्होंने मंगलवार रात को एक अनौपचारिक चर्चा के दौरान मीडिया से कहा, ‘‘उन्होंने (कर्स्टन) पीसीबी के साथ अपना अनुबंध तोड़कर कुछ उल्लंघन किए। हमने कोई पहल नहीं की, उन्होंने हमारे साथ अनुबंध को खत्म कर दिया।’’

उन्होंने इस मामले पर कुछ और कहने से इनकार कर दिया।

पीसीबी ने हालांकि कर्स्टन के अचानक इस्तीफे का कारण नहीं बताया है, लेकिन सूत्रों ने पुष्टि की है कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे दौरों के लिए टीम और सफेद गेंद प्रारूप के नए कप्तान की घोषणा करते समय उनकी राय नहीं मांगी।

ये भी पढ़ें:एजाज के एतिहासिक प्रदर्शन के बावजूद आखिरी बार वानखेड़े में हारा था न्यूजीलैंड

पीसीबी के सूत्रों ने दावा किया कि कर्स्टन ने पाकिस्तान में पर्याप्त समय नहीं बिता कर अपनी ओर से अनुबंध का उल्लंघन किया है। वह पूर्ण विदेशी कोचिंग सपोर्ट स्टाफ रखने पर जोर दे रहे थे।

नकवी ने कहा कि पीसीबी ने सफेद गेंद टीम के लिए नया मुख्य कोच ढूंढने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और वह इस मामले में अब तक चार-पांच संभावित उम्मीदवारों से बात कर चुके हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास इस महीने के अंत तक सफेद गेंद प्रारूप में नया मुख्य कोच होगा क्योंकि जेसन गिलेस्पी ने केवल अंतरिम आधार पर ऑस्ट्रेलिया में टीम के साथ जुड़ने पर सहमति दी है। वह लाल गेंद के मुख्य कोच के रूप में अपनी भूमिका पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम के पास एक नया सफेद गेंद प्रारूप का कोच होगा।’’