Gongadi Trisha becomes 1st player to smash century in ICC Womens U19 T20 World Cup History गोंगाडी तृषा बनीं वुमेंस U19 वर्ल्ड कप में सेंचुरी जड़ने वाली पहली खिलाड़ी, भारतीय बेटी का विश्व पटल पर कमाल, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Gongadi Trisha becomes 1st player to smash century in ICC Womens U19 T20 World Cup History

गोंगाडी तृषा बनीं वुमेंस U19 वर्ल्ड कप में सेंचुरी जड़ने वाली पहली खिलाड़ी, भारतीय बेटी का विश्व पटल पर कमाल

  • गोंगाडी तृषा आईसीसी वुमेंस U19 वर्ल्ड कप में सेंचुरी जड़ने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। 2023 में भी इस टूर्नामेंट का एक एडिशन हो चुका है, लेकिन कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं जड़ पाया था। इस बार भारतीय बेटी ने ये कमाल कर दिया।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 28 Jan 2025 01:27 PM
share Share
Follow Us on
गोंगाडी तृषा बनीं वुमेंस U19 वर्ल्ड कप में सेंचुरी जड़ने वाली पहली खिलाड़ी, भारतीय बेटी का विश्व पटल पर कमाल

गोंगाडी तृषा ने आईसीसी वुमेंस U19 वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया। गोंगाडी तृषा आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में सेंचुरी जड़ने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। 2023 में भी इस टूर्नामेंट का एक एडिशन खेला जा चुका है, लेकिन उस सीजन कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं जड़ पाया था। इस बार भारतीय बेटी ने ये कमाल कर दिया।

गोंगाडी तृषा ने 53 गेंदों में 12 चौके और 4 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान करीब 189 का था। गोंगाडी तृषा इसी के साथ आईसीसी महिला अंडर 19 विश्व कप में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली भी पहली खिलाड़ी बन गई हैं। वे मलेशिया में जारी आईसीसी U19 विश्व कप 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भी बल्लेबाज बन गई हैं। इससे पहले भी कुछ अच्छी पारियां इस बल्लेबाज ने खेली हैं।

ये भी पढ़ें:WTC के इतिहास में पाकिस्तान का हाल बेहाल, इस बार तो और भी खराब रहा प्रदर्शन

इसी टूर्नामेंट की बात करें तो गोंगाडी तृषा ने पहले मैच में सिर्फ 4 रन बनाए थे, लेकिन अगले मैच में नाबाद 27 रन मलेशिया के खिलाफ बनाए थे। इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ 49 रनों की पारी उन्होंने खेली और बांग्लादेश के खिलाफ 40 रन बनाए। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने गेंदबाजी भी की और एक विकेट निकाला था। अब लीग स्टेज के आखिरी मैच में उन्होंने तूफानी शतक जड़ा है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, गोंगाडी तृषा पिछली बार आयोजित हुए आईसीसी वुमेंस अंडर 19 विश्व कप का भी हिस्सा थीं। उस टूर्नामेंट को भारत ने जीता था। फाइनल मैच में तृषा ने 29 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 24 रन बनाए थे। इसके बाद उनके पिता ने बताया था कि उन्होंने तृषा की क्रिकेट कोचिंग के लिए अपना जिम और 4 एकड़ जमीन बेच दी थी। अब उनकी ये बेटी विश्व पटल पर छा रही है। आने वाले समय में तृषा को इंडियन टीम में भी मौका मिलने की उम्मीद है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs LSG, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |