Gujarat Titans Captain Shubman Gill blamed them for the defeat says these 6 overs cost us as a team कप्तान शुभमन गिल ने इन पर फोड़ा हार का ठीकरा, बोले- ये 6 ओवर पड़ गए टीम को महंगे, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Gujarat Titans Captain Shubman Gill blamed them for the defeat says these 6 overs cost us as a team

कप्तान शुभमन गिल ने इन पर फोड़ा हार का ठीकरा, बोले- ये 6 ओवर पड़ गए टीम को महंगे

  • गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल ने सीजन के पहले मैच में मिली हार का ठीकरा एक तरह से पूरी टीम पर फोड़ा है। उन्होंने खासतौर पर बल्लेबाजों को आड़े हाथों लिया, क्योंकि 6 ओवर ऐसे थे, जिनमें कुल 35 रन ही टीम ने बनाए।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 26 March 2025 05:35 AM
share Share
Follow Us on
कप्तान शुभमन गिल ने इन पर फोड़ा हार का ठीकरा, बोले- ये 6 ओवर पड़ गए टीम को महंगे

गुजरात टाइटन्स को अपने होम ग्राउंड पर आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, पंजाब किंग्स के लिए 243 रन बनाने के बावजूद जीत मुश्किल लग रही थी, लेकिन कुछ ओवरों में गुजरात के बल्लेबाजों ने कम रन बनाए, जिसके कारण टीम को हार का सामना करना पड़ा। कप्तान शुभमन गिल ने बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों और फील्डर्स की क्लास लगाई। उन्होंने बताया कि जिन 6 ओवरों में कम रन बने, उस वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा। पहले तीन ओवरों में सिर्फ 17 रन बने और 15 से 17 वें ओवर में कुल 18 रन बने। इसके अलावा गेंदबाजी और फील्डिंग भी उतनी अच्छी नहीं थी।

शुभमन गिल ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, "मुझे लगता है कि जब हम गेंदबाजी और बल्लेबाजी कर रहे थे, तब हमें मौके मिले, लेकिन उन मौकों को हम भुना नहीं पाए। बहुत सारे रन दिए गए। हमने मैदान पर भी खुद को निराश (कैच छोड़े और फील्डिंग खराब की) किया। बीच के तीन ओवरों में हमने सिर्फ 18 रन बनाए (15, 16 और 17वें ओवर में मिलाकर), और पहले तीन ओवरों (17 रन कुल) में हमने बहुत अधिक रन नहीं बनाए। इससे हमें मैच में हार का सामना करना पड़ा।"

ये भी पढ़ें:GT जीत की दहलीज पर अटकी, पंजाब का रोमांचक आगाज; श्रेयस अय्यर ने काटा कदर

उन्होंने आगे कहा, "इसके कई सकारात्मक पहलू भी हैं। मुझे लगता है कि टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत हुई है। (व्यशाक के बारे में) किसी के लिए इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आकर यॉर्कर फेंकना कभी भी आसान नहीं होता, जब आप 15 ओवरों तक बेंच पर बैठे रहे हों। लगातार यॉर्कर फेंकने के लिए उन्हें क्रेडिट दिया जाना चाहिए। मेरा मतलब है कि यहां बल्लेबाजी के लिए हमेशा अच्छी विकेट होती है। आप 240-250 रन बना सकते हैं, लेकिन आपको विपक्ष को भी रोकना होगा।" गुजरात टाइटन्स को इस मैच में 11 रनों से हार मिली। दूसरा मैच अब गुजरात का 29 मार्च को इसी मैदान पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |