Hardik Pandya confirms Suryakumar Yadav will lead Mumbai Indians in the first match of IPL 2025 vs Chennai Super Kings हार्दिक पांड्या IPL 2025 के पहले मैच से बैन, ये खिलाड़ी करेगा मुंबई इंडियंस की कप्तानी, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Hardik Pandya confirms Suryakumar Yadav will lead Mumbai Indians in the first match of IPL 2025 vs Chennai Super Kings

हार्दिक पांड्या IPL 2025 के पहले मैच से बैन, ये खिलाड़ी करेगा मुंबई इंडियंस की कप्तानी

  • हार्दिक पांड्या IPL 2025 के पहले मैच से बैन हैं। ऐसे में मुंबई इंडियंस की कप्तानी पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कौन करेगा? इसका खुलासा सीजन से पहले खुद कप्तान हार्दिक पांड्या ने किया है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 19 March 2025 01:09 PM
share Share
Follow Us on
हार्दिक पांड्या IPL 2025 के पहले मैच से बैन, ये खिलाड़ी करेगा मुंबई इंडियंस की कप्तानी

IPL 2025 में मुंबई इंडियंस के पहले मैच में हार्दिक पांड्या ना तो खेल पाएंगे और ना ही कप्तानी कर पाएंगे, क्योंकि उन पर एक मैच का बैन लगा हुआ है। ऐसे में सवाल था कि हार्दिक पांड्या के बैन झेलने के चलते पहले मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कौन करेगा? इसका जवाब खुद हार्दिक पांड्या ने दिया है और उस खिलाड़ी का नाम बताया है, जो आईपीएल 2025 के पहले मैच में टीम की कप्तानी करेगा और वह पूरे सीजन टीम का वाइस कैप्टन होगा। ये कोई और नहीं, बल्कि भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं, जो सीएसके के खिलाफ टीम का नेतृत्व करेंगे।

हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2025 से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की पुष्टि की है कि पहले मैच में उनके बैन के कारण सूर्यकुमार यादव कप्तान होंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हार्दिक पांड्या पिछले सीजन मुंबई इंडियंस लौटे थे और वे टीम के कप्तान थे। उनकी कप्तानी में तीन बार मुंबई इंडियंस ने स्लो ओवर रेट के लिए सजा झेली थी और आईपीएल के नियमों के अनुसार अगर कोई कप्तान लीग फेज फेज में तीन मैचों में स्लो ओवर रेट का दोषी पाया जाता है तो उसे अगले मैच से बैन कर दिया जाएगा। हार्दिक का तीसरा मैच पिछले सीजन का आखिरी लीग मैच था। ऐसे में उनका बैन आईपीएल के अगले सीजन पर लागू होना था, जो आईपीएल 2025 का टीम का पहला मैच होगा।

ये भी पढ़ें:IPL के मैचों की टिकट ऐसे खरीद सकते हैं आप, CSK के फैंस को होगा डबल फायदा

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस अपना पहला मैच 23 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगी, जो मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होगा। बता दें कि दोनों टीमें पांच-पांच बार की आईपीएल चैंपियन हैं। ऐसे में मुकाबला सबसे ज्यादा दिलचस्प होगा। चेन्नई सुपर किंग्स 2023 में आखिरी बार टूर्नामेंट जीती थी, लेकिन मुंबई आखिरी बार चैंपियन साल 2020 में बनी थी। इस मुकाबले को एलक्लासिको कहा जाता है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |