How will teams be able to solve the mystery of Varun Chakravarthy New balls are being prepared in the quiver वरुण चक्रवर्ती की मिस्ट्री कैसे सुलझा पाएगी टीमें? तरकश में तैयार कर रहे हैं नई गेंदें, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़How will teams be able to solve the mystery of Varun Chakravarthy New balls are being prepared in the quiver

वरुण चक्रवर्ती की मिस्ट्री कैसे सुलझा पाएगी टीमें? तरकश में तैयार कर रहे हैं नई गेंदें

  • चक्रवर्ती ने कहा कि सबसे अहम चीज निरंतरता पर काम करना है जो महारत हासिल करने के लिए सबसे मुश्किल चीज है और मैं इसे हासिल करने के लिए लगातार काम कर रहा हूं। और साथ ही मैं कुछ अन्य गेंदों पर भी काम कर रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि आने वाले मैचों में मैं इनका इस्तेमाल करके अच्छा प्रदर्शन करूंगा।

Lokesh Khera भाषा, कोलकाताSat, 22 March 2025 11:31 AM
share Share
Follow Us on
वरुण चक्रवर्ती की मिस्ट्री कैसे सुलझा पाएगी टीमें? तरकश में तैयार कर रहे हैं नई गेंदें

‘मिस्ट्री’ स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भारतीय टीम के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के प्रमुख खिलाड़ी रहे हैं और उनका मानना ​​है कि निरंतरता ही सफलता की कुंजी है और वह अपनी कला में नई वेरिएशन जोड़ने पर काम कर रहे हैं। फिटनेस चुनौतियों से जूझने से लेकर भारत की हालिया चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के सफर में अहम भूमिका निभाने तक ‘आर्किटेक्ट से क्रिकेटर’ बने इस खिलाड़ी का सफर शानदार रहा है। चक्रवर्ती ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान नौ विकेट हासिल किए जिसमें वह विपक्षी टीम के चारों ओर जाल बुनने के लिए कुलदीप यादव (सात विकेट), रविंद्र जडेजा (पांच विकेट) और अक्षर पटेल (पांच विकेट) के साथ घातक स्पिन चौकड़ी साबित हुए।

ये भी पढ़ें:गत चैंपियन केकेआर की प्लेइंग XI मजबूत, आरसीबी को खलेगी स्पिनर्स की कमी

चक्रवर्ती (33 वर्ष) ने प्रेस रिलीज में कहा, ‘‘सबसे अहम चीज निरंतरता पर काम करना है जो महारत हासिल करने के लिए सबसे मुश्किल चीज है और मैं इसे हासिल करने के लिए लगातार काम कर रहा हूं। और साथ ही मैं कुछ अन्य गेंदों पर भी काम कर रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि आने वाले मैचों में मैं इनका इस्तेमाल करके अच्छा प्रदर्शन करूंगा।’’

मौजूदा चैंपियन केकेआर शनिवार को यहां ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ अपने आईपीएल अभियान की शुरुआत करेगी।

इस सत्र के सबसे प्रतीक्षित मुकाबलों में से एक में चक्रवर्ती का सामना आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से होगा।

ये भी पढ़ें:रोहित की तरह बैटिंग करना कोहली के लिए मुश्किल, पूर्व कप्तान ने क्यों कही ये बात

हालांकि उन्होंने बेंगलुरु की इस फ्रेंचाइजी के साथ किसी विशेष प्रतिद्वंद्विता से इनकार करते हुए कहा, ‘‘कुछ खास नहीं, बस उनके खिलाफ मैच की परिस्थितियां ही ऐसी थीं कि मुझे विकेट लेने में मदद मिली। उन सभी मैच में परिस्थितियां हमारे लिए पूरी तरह से अनुकूल थीं इसलिए मैं सर्वश्रेष्ठ संभव परिणाम निकालने में सक्षम रहा। ’’

केकेआर में अब अजिंक्य रहाणे के रूप में नया कप्तान है और ‘मेंटोंर’ के तौर पर टी20 के महान क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो हैं।

तमिलनाडु के इस स्पिनर ने कहा, ‘‘टीम अच्छी दिख रही है। मुझे लगता है कि यह बस तालमेल बिठाने और सर्वश्रेष्ठ अंतिम एकादश के साथ लगातार प्रदर्शन करने की बात है। अगर हम पहले तीन मैच में निश्चित ‘कोर’ टीम बनाने में सफल रहे तो इस सत्र में हमारे पास आगे बढ़िया मौका होगा। ’’

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |