KKR vs RCB ipl 2025 1st match playing 11 prediction captain vice captain player list news KKR vs RCB Playing XI: कोहली के साथ सॉल्ट करेंगे ओपनिंग, आरसीबी को खलेगी स्पिनर्स की कमी; केकेआर की प्लेइंग XI मजबूत, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़KKR vs RCB ipl 2025 1st match playing 11 prediction captain vice captain player list news

KKR vs RCB Playing XI: कोहली के साथ सॉल्ट करेंगे ओपनिंग, आरसीबी को खलेगी स्पिनर्स की कमी; केकेआर की प्लेइंग XI मजबूत

  • कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2025 का ओपनिंग मैच आज ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाना है। गत चैंपियन केकेआर की प्लेइंग XI मजबूत दिख रही है, वहीं आरसीबी को स्पिनर की कमी खलेगी।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 22 March 2025 10:42 AM
share Share
Follow Us on
KKR vs RCB Playing XI: कोहली के साथ सॉल्ट करेंगे ओपनिंग, आरसीबी को खलेगी स्पिनर्स की कमी; केकेआर की प्लेइंग XI मजबूत

गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज आईपीएल 2025 का ओपनिंग मुकाबला खेला जाना है। दोनों ही टीमें टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। इसके लिए दोनों ही टीमों को मजबूत प्लेइंग XI का चयन करना होगा। कोलकाता और बैंगलोर की टीम इस सीजन नए कप्तानों के साथ उतरेगी। केकेआर को अजिंक्य रहाणे तो आरसीबी को रजत पाटीदार लीड करेंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स अपने घर पर मैच खेलने वाली है ऐसे में उनका कॉन्फिडेंस थोड़ा हाई रहेगी। मगर पिछले सीजन उनके लिए खेले फिल सॉल्ट और सुयश शर्मा इस बार आरसीबी का हिस्सा हैं। ऐसे में ये दोनों खिलाड़ी भी जानते हैं कि घरेलू टीम से उनकी परिस्थितियों में कैसे निपटना है।

आरसीबी ने इस सीजन में सिर्फ तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था जिसमें, विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल, शामिल थे। हालांकि, एक उलझन भरी मेगा-नीलामी के बाद, वे एक ऐसी टीम बनाने में कामयाब रहे हैं जो अपने घरेलू हालात में तो मज़बूत है लेकिन विरोधी खेमे में जाकर कुछ बड़ी गलतियां कर सकती है।

ये भी पढ़ें:KKR vs RCB ओपनिंग मैच में बल्लेबाजों की होगी चांदी या गेंदबाजों को मिलेगा फायदा?

हालांकि, टीम इस सीजन में मजबूत शुरुआत करने की कोशिश करेगी और पिछले सीजन के दूसरे हाफ के कारनामों को आगे बढ़ाएगी, जहां वे अपनी टीम के संतुलन को समझने में सक्षम थे। हालांकि, 2025 में, टीम एक बार फिर स्पिन-गेंदबाजी की गहराई से चूक गई है; उन्होंने अपनी लाइन-अप में कई पार्ट-टाइमर के साथ इसे छिपाने की कोशिश की है।

ये भी पढ़ें:इस बार जियोसिनेमा नहीं…यहां देखने को मिलेगा IPL का धूमधड़ाका; जानें

वहीं दूसरी ओर केकेआर की यूनिट काफी मजबूत दिखाई दे रही है। स्पिन डिपार्टमेंट में उनके पास वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन है। नरेन गेंदबाजी के साथ-साथ पारी का आगाज कर पावरप्ले का भी भरपूर फायदा उठा सकते हैं। कप्तान अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी भी टीम में हैं जो एंकर की भूमिका निभाते हैं, इसके अलावा केकेआर का बल्लेबाजी क्रम ऐसे खिलाड़ियों से भरा हुआ है जो अकेले दम पर खेल जीत सकते हैं।

केकेआर और आरसीबी की संभावित XI

आरसीबी- फिल साल्ट (विकेट कीपर), विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल/टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, स्वप्निल सिंह, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा, भुवनेश्वर कुमार

केकेआर- सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन/एनरिक नॉर्टजे, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |