मिचेल ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में फिफ्टी जड़कर रचा कीर्तिमान, पोंटिंग और जयवर्धने के क्लब में मारी एंट्री
- न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिचेल ने भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने एक स्पेशल क्लब में एंट्री मारी है।

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिचेल ने रविवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने दुबई के मैदान पर मुश्किल हालात में भारत के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली। मिचेल ने 101 गेंदों में 63 रन बनाए, जिसमें तीन चौके शामिल हैं। यह मिचेल के वनडे करियर का सातवां अर्धशतक है। उन्होंने फिफ्टी जड़कर कीर्तिमान रचा है। 33 वर्षीय प्लेयर ने रिकी पोंटिंग के एक स्पेशल क्लब में एंट्री मारी है। दरअसल, मिचेल आईसीसी वनडे नॉकआउट में भारत के खिलाफ दो बार 50 प्लस पारी खेलने वाले पांचवें क्रिकेटर बन गए हैं।
मिचेल के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पोटिंग, श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने, न्यूजीलैंड के धाकड़ क्रिकेटर केन विलियमसन और कंगारू बैटर स्टीव स्मिथ ने भी भारत के विरुद्ध दो-दो बार पचास प्लस स्कोर बनाया है। मिचेल ने 2023 में वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत के सामने शतक ठोका था। उन्होंने तब 119 गेंदों में 9 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 134 रन बनाए। भारत ने 397/4 का स्कोर खड़ा करने के बाद 70 रनों से सेमीफाइनल मैच जीता था। उस मैच में भारत के लिए विराट कोहली (117) और श्रेयस अय्यर (105) ने सेंचुरी लगाई थी।
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की बात करें तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। विल यंग (15) और रचिन रविंद्र (37) ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई। यंग आठवें ओवर में वरुण चक्रवर्ती का शिकार बने, जिसके कीवी टीम लड़खड़ा गई। न्यूजीलैंड ने 165 रन जोड़कर पांच गंवाए। मिचेल ने ग्लेन फिलिप्स (34) के साथ पांचवें विकेट के लिए 57 और माइकल ब्रेसवेल (नाबाद 53) के साथ छठे विकेट के लिए 46 रनों की पार्टनरशिप की। शमी ने 46वें ओवर में मिचेल को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 251 रन जुटाए।