IND vs BAN: भारत के लिए प्लेइंग XI चुनना होगा भयंकर सिरदर्द, आकाश चोपड़ा ने समझाया क्यों
भारत बनाम बांग्लादेश तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच आज ग्वालियर में खेला जाना है। इस मैच के लिए प्लेइंग XI चुनना क्यों टीम इंडिया के लिए मुश्किल होगा, आकाश चोपड़ा ने एक्सप्लेन किया है।

भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद अब शुरू होने जा रही है तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज। सीरीज का पहला टी20 इंटरनेशनल मैच ग्वालियर के न्यू माधवरॉव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में आज खेला जाना है। मैच शाम को 7 बजे शुरू होगा, इसका मतलब टॉस 6:30 बजे होगा। कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग XI का चयन काफी सिरदर्द होगा। आकाश चोपड़ा ने एक्सप्लेन किया है कि किस तरह यह काम टीम इंडिया के थिंकटैंक को काफी परेशान कर सकता है।
आकाश चोपड़ा ने सोशल मीडिया X (पहले ट्विटर) पर लिखा, ‘आज टीम इंडिया के प्लेइंग XI का सिलेक्शन काफी रोमांचक होगा। मयंक यादव को फास्टट्रैक किया गया है, तो आप उनको खिलाएंगे। आप किसी टैलेंट को इसलिए फास्टट्रैक नहीं करते हैं कि उसको बेंच पर बैठाएं। वरुण चक्रवर्ती की तीन साल बाद वापसी हो रही है, आप किसी खिलाड़ी को साइडलाइन करके बैठाने के लिए टीम में नहीं बुलाते हैं। ये कहने के बाद रवि बिश्नोई और वॉशिंगटन सुंदर इस दौड़ में आगे हैं। इंडिया बनाम बांग्लादेश मैच में कुछ कड़े फैसले लेने होंगे।’
भारत ने टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीनस्वीप किया था और अब नजर टी20 इंटरनेशनल में भी कुछ ऐसा ही प्रदर्शन करने की पर होगी। भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव कह चुके हैं कि पारी का आगाज संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा करेंगे। ऐसे में जितेश शर्मा का बाहर बैठना तय नजर आ रहा है। हर्षित राणा पर मयंक यादव को तरजीह मिलना भी लगभग तय नजर आ रहा है। अर्शदीप सिंह का प्लेइंग XI में खेलना लगभग तय है। वहीं बांग्लादेश के कप्तान नजमुल शंटो ने पहले ही भारत को आगाह किया है कि उनकी टीम अटैकिंग क्रिकेट खेलेगी। टी20 चैंपियन टीम इंडिया के प्लेइंग XI का ऐलान कप्तान सूर्यकुमार यादव टॉस के समय करेंगे।