IPL 2025 Updated Points Table After RCB vs GT 14th Match Royal Challengers Bengaluru lost the 1st position PBKS on Top IPL 2025 Points Table: गुजरात से मिली हार से बेंगलुरु को भारी नुकसान, खोया नंबर-1 का ताज; अब ये टीम टॉप पर, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Updated Points Table After RCB vs GT 14th Match Royal Challengers Bengaluru lost the 1st position PBKS on Top

IPL 2025 Points Table: गुजरात से मिली हार से बेंगलुरु को भारी नुकसान, खोया नंबर-1 का ताज; अब ये टीम टॉप पर

  • IPl 2025 Points Table: गुजरात टाइटंस के हाथों मिली हार के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 का ताज गंवा दिया है। अब दिल्ली कैपिटल्स टेबल टॉपर है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 3 April 2025 07:03 AM
share Share
Follow Us on
IPL 2025 Points Table: गुजरात से मिली हार से बेंगलुरु को भारी नुकसान, खोया नंबर-1 का ताज; अब ये टीम टॉप पर

IPl 2025 Points Table: बुधवार रात आईपीएल 2025 का 14वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। इस मैच में मेजबान आरसीबी को सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा। इस हार ने बेंगलुरु को तगड़ा झटका दिया है। जीटी से मिली 8 विकेट से करारी शिकस्त के बाद टीम को आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में भारी नुकसान हुआ है। आरसीबी ने पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 का ताज तो गंवा दिया है, साथ ही उन्हें नेट रन रेट में भी भारी नुकसान हुआ है। गुजरात टाइटंस से मिली हार के बाद रजत पाटीदार की टीम तीसरे पायदान पर खिसक गई है और उनका नेट रन रेट अब +1.149 का रह गया है।

ये भी पढ़ें:RCB नहीं झेल पाई ये नुकसान, GT से हारने पर कप्तान पाटीदार ने कबूला कड़वा सच

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की हार से दो टीमों, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स, को फायदा हुआ है। इन दोनों टीमों ने भी अभी तक सीजन में 2-2 मैच ही जीते हैं, मगर बेहतर नेट रन रेट होने की वजह से वह आरसीबी से आगे निकल गई है।

दिल्ली कैपिटल्स का नेट रनरेट +1.320 का है और टीम दूसरे पायदान पर है। वहीं श्रेयस अय्यर की टीम +1.485 के नेट रनरेट के साथ टॉप पर पहुंच गई है।

वहीं शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस आरसीबी पर इस जीत के साथ टॉप-4 में बनी हुई है। जीटी ने अभी तक तीन में से दो मैच जीते हैं और उनका नेट रन रेट +0.807 का है।

आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल

टीममैचजीतहारपॉइंट्सनेट रन रेट
पंजाब किंग्स22041.485
दिल्ली कैपिटल्स22041.32
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु3214+1.149
गुजरात टाइटंस3214+0.807
मुंबई इंडियंस31220.309
लखनऊ सुपर जायंट्स3122-0.15
चेन्नई सुपर किंग्स3122-0.771
सनराइजर्स हैदराबाद3122-0.871
राजस्थान रॉयल्स3122-1.112
कोलकाता नाइट राइडर्स3122-1.428

इस समय पॉइंट्स टेबल में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स सबसे नीचे लगी हुई है। अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में टीम ने अभी तक तीन में से एक ही मुकाबला जीता है। आज उनका चौथा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ है। दोनों ही टीमें अपना-अपना पिछला मैच हारकर यहां पहुंच रही है, ऐसे में केकेआर और एसआरएच की नजरें जीत के ट्रैक पर लौटने पर होगी। एसआरएच टेबल में 8वें पायदान पर है।

वहीं 5-5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स क्रमश: 5वें और 7वें पायदान पर है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |