Rajat Patidar Reveals Why RCB Lost against Gujarat Titans in IPL 2025 Says we were targeting around 190 at Chinnaswamy RCB को चिन्नास्वामी में कैसे पहुंचा नुकसान? गुजरात से हारने पर कप्तान रजत ने कबूला कड़वा सच, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rajat Patidar Reveals Why RCB Lost against Gujarat Titans in IPL 2025 Says we were targeting around 190 at Chinnaswamy

RCB को चिन्नास्वामी में कैसे पहुंचा नुकसान? गुजरात से हारने पर कप्तान रजत ने कबूला कड़वा सच

  • RCB vs GT IPL 2025: गुजरात टाइटंस (जीटी) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को करारी शिकस्त दी। आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदर ने हार के बाद कड़वा सच कबूला।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानThu, 3 April 2025 12:15 AM
share Share
Follow Us on
RCB को चिन्नास्वामी में कैसे पहुंचा नुकसान? गुजरात से हारने पर कप्तान रजत ने कबूला कड़वा सच

गुजरात टाइटंस (जीटी) ने बुधवार को आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ 8 विकेट से विजयी परचम फहराया। जीटी ने 170 रनों का लक्ष्य 13 गेंद बाकी रहते आसानी से हासिल कर लिया। आरसीबी की मौजूदा सीजन में यह पहली हार है। करारी शिकस्त के बाद आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदर ने कड़वा सच कबूला है। उनका मानना है कि आरसीबी ने लगभग 20 रन कम बनाए। उन्होंने साथ ही कहा कि शुरुआत में विकेट खोने से जो नुकसान पहुंचा, उसकी भरपाई नहीं हो सकी।

जीटी से हारने के बाद जब पाटीदार से पूछा गया कि आरसीबी को कितना स्कोर बनाना चाहिए था तो उन्होंने कहा, ''200 नहीं लेकिन हमारा टारगेट करीब 190 रनों तक पहुंचने का था। शुरुआत में विकेट खोने से हमें इस मैच में नुकसान पहुंचा। हालांकि, इंटेंट अच्छा था लेकिन हमें पावरप्ले में तीन विकेट नहीं गंवाने चाहिए थे।'' पाटीदार ने कहा कि दूसरी पारी में पिच बल्लेबाजी के लिए थोड़ी बेहतर हो गई थी और गेंदबाजों ने कड़ी मेहनती की।

ये भी पढ़ें:मोहम्मद सिराज ने कर दी RCB की खटिया खड़ी, तोड़ डाला जहीर खान का रिकॉर्ड

उन्होंने कहा, ''पिच थोड़ी बेहतर हुई (बल्लेबाजी के लिए) गेंदबाजों ने इस स्कोर को डिफेंड करने की कोशिश की। इस मैदान पर मैच को 18वें ओवर तक ले जाते देखना शानदार था।'' आरसीबी के कप्तान ने तीन खिलाड़ियों की बैटिंग की तारीफ की। पाटीदार ने कहा, ''जितेश, लियाम लिविंगस्टोन और टिम डेविड ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, वो हमारे लिए सकारात्मक चीज रही। हमें बैटिंग लाइनअप पर पूरा भरोसा है। वे पॉजिटिव इंटेंट दिखा रहे हैं, जो हमारे लिए बहुत अच्छा संकेत है।''

ये भी पढ़ें:IPL: बटलर और सुदर्शन ने मचाया धमाल, गुजरात ने चिन्नास्वामी में आरसीबी को रौंदा

बता दें कि आरसीबी ने एक समय 42 रन पर चार विकेट खो दिए थे मगर लिविंगस्टोन ने (54) अर्धशतक जड़कर पारी को संभाला। उन्होंने जितेश शर्मा (33) के साथ पांचवें विकेट के लिए 52 और टिम डेविड (32) के साथ सातवें विकेट के लिए 46 रन जोड़कर आरसीबी को 169/8 के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। फिल साल्ट (14), पाटीदार (12), विराट कोहली (7) और देवदत्त पडिक्कल (4) जैसे खिलाड़ी सस्ते में पवेलियन लौटे। आरसीबी चौथा मैच 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के विरुद्ध खेलेगी।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |