Mohammed Siraj Break Zaheer Khan Record After Taking 3 Wickets At Chinnaswamy in RCB vs GT Clash did this for first time मोहम्मद सिराज ने कर दी RCB की खटिया खड़ी, तोड़ डाला जहीर खान का रिकॉर्ड; पहली बार किया ये कमाल, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mohammed Siraj Break Zaheer Khan Record After Taking 3 Wickets At Chinnaswamy in RCB vs GT Clash did this for first time

मोहम्मद सिराज ने कर दी RCB की खटिया खड़ी, तोड़ डाला जहीर खान का रिकॉर्ड; पहली बार किया ये कमाल

  • मोहम्मद सिराज ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जहीर खान का रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 April 2025 10:42 PM
share Share
Follow Us on
मोहम्मद सिराज ने कर दी RCB की खटिया खड़ी, तोड़ डाला जहीर खान का रिकॉर्ड; पहली बार किया ये कमाल

गुजरात टाइटंस (जीटी) के पेसर मोहम्मद सिराज ने बुधवार को आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में तीन विकेट लेकर आरसीबी की खटिया खड़ी कर दी। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। सिराज ने चार ओवर के स्पेल में महज 19 रन देते हुए फिल साल्ट (14), देवदत्त पडिक्कल (4) और लियाम लिविंग्सोटन (54) का शिकार किया। सिराज ने साल्ट और पडिक्कल को बोल्ड किया जबकि लिविंग्सोटन को विकेटीकपर जोस बटलर के हाथों कैच कराया। उन्होंने पूर्व पेसर जहीर खान का एक रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला है।

दरअसल, सिराज ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सबसे ज्यादा आईपीएल विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में जहीर को पछाड़ दिया है। सिराज के खाते में फिलहाल यहां 29 विकेट हो गए हैं। वहीं, जहीर ने 28 शिकार किए। चिन्नास्वामी आरसीबी का होम ग्राउंड है। सिराज सात साल तक आरसीबी के लिए खेल चुके हैं। चिन्नास्वामी में सर्वाधिक विकेट लेने का कारनामा स्पिनर युजेंद्र चहल ने अंजाम दिया है। लंबे समय तक आरसीबी के लिए खेलने वाले चहल ने यहां 52 विकेट अपने नाम किए। वह अब पंजाब किंग्सा का हिस्सा हैं। आर विनय कुमार 27 विकेट के साथ चौथे स्थान पर हैं।

ये भी पढ़ें:कोहली से सिराज ऐसे मिले, जैसे हों बिछड़े भाई; RCB ने शेयर किया इमोशनल वीडियो

31 वर्षीय सिराज ने एक और कमाल किया है। उन्होंने पहली बार चिन्नास्वामी में एक मैच में दो खिलाड़ियों को बोल्ड किया है। सिराज ने आरसीबी के लिए यहां 21 मैच खेले लेकिन कभी एक मैच में ऐसा नहीं किया था। सिराज और साई किशोर (22 रन देकर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी की बदौलत जीटी ने आरसीबी को 169/8 के स्कोर पर रोक दिया। लिविंगस्टोन ने जहां फिफ्टी जड़ी तो जितेश शर्मा (33) और टिम डेविड (32) ने सातवें विकेट के लिए 46 रन जोड़कर आरसीबी को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। आरसीबी एक समय 42 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद संकट में थी। जीटी ने जवाब में 17.5 ओवर में आसानी से टारगेट चेज कर लिया और आरसीबी को 8 विकेट से धूल चटाई।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |